Movie prime

Zepto IPO: 11,000 करोड़ रुपये के इश्यू को बोर्ड की मंजूरी, SEBI के पास ड्राफ्ट दाखिल

क्विक कॉमर्स कंपनी Zepto ने 11,000 करोड़ रुपये के IPO को बोर्ड व शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए। यह इश्यू फ्रेश इक्विटी और OFS का संयोजन होगा। लिस्टिंग के बाद Zepto, Zomato और Swiggy जैसी क्विक कॉमर्स कंपनियों की श्रेणी में शामिल हो जाएगी।

 
Zepto IPO: 11,000 करोड़ रुपये के इश्यू को बोर्ड की मंजूरी, SEBI के पास ड्राफ्ट दाखिल
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

New Delhi : क्विक कॉमर्स सेक्टर की तेजी से उभरती कंपनी Zepto पब्लिक होने की तैयारी में है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 11,000 करोड़ रुपये के IPO को मंजूरी दे दी है। यह इश्यू फ्रेश इक्विटी और ऑफर फॉर सेल (OFS) का संयोजन होगा। Zepto ने IPO के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स जमा करा दिए हैं और कंपनी का लक्ष्य अगले साल शेयर बाजार में लिस्टिंग का है।

कॉन्फिडेंशियल फाइलिंग रूट का सहारा

सूत्रों के अनुसार Zepto ने कॉन्फिडेंशियल प्री-फाइलिंग रूट के तहत ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस सेबी और स्टॉक एक्सचेंज के पास जमा किया है। यह तरीका स्टार्टअप्स के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, क्योंकि शुरुआती चरण में कंपनी से जुड़ी सूचनाएं सार्वजनिक किए बिना नियामकीय प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा सकती है। कंपनी ने हाल ही में निवेशकों से 450 मिलियन डॉलर जुटाए, जिसके बाद उसकी कुल फंडिंग बढ़कर 2.3 बिलियन डॉलर हो गई है।

Zepto becomes India's first 2023 unicorn with $200 million fresh funding |  TechCrunch

Zepto बनेगी क्विक कॉमर्स सेक्टर की नई लिस्टेड कंपनी

लिस्टिंग के बाद Zepto, Zomato (Blinkit) और Swiggy (Instamart) के साथ उन कंपनियों की कतार में शामिल हो जाएगी, जो क्विक कॉमर्स स्पेस में स्टॉक एक्सचेंज पर मौजूद हैं। Zomato की लिस्टिंग 2021 में हुई थी, जबकि Swiggy ने नवंबर 2024 में बाजार में डेब्यू किया था।

शेयरहोल्डर्स से मिली हरी झंडी

कंपनी के शेयरधारकों ने 23 दिसंबर 2025 को हुई जनरल बोर्ड मीटिंग में IPO प्रस्ताव को मंजूरी दी। महज चार साल के भीतर Zepto का IPO तक पहुंचना तेज़ ग्रोथ का संकेत माना जा रहा है, जबकि कई स्टार्टअप्स को पब्लिक होने में 6–7 साल लगे।

कई और स्टार्टअप्स IPO कतार में

साल 2025 में IPO बाजार सक्रिय रहा और अगले वर्ष भी मजबूत लाइनअप देखने को मिल सकता है। PhonePe, Flipkart, Shadowfax, Shiprocket और Curefoods समेत कई कंपनियां लिस्टिंग की तैयारी में हैं।

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि Zepto का IPO निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ा सकता है और क्विक कॉमर्स सेक्टर में प्रतिस्पर्धा को और तेज कर सकता है।