CDS Exam 2025 : अभिभावकों की मेहनत से बच्चों ने पाया मुकाम

Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (CDS Exam 2025)के महामना मदनमोहन मालवीय हिन्दी पत्रकारिता संस्थान और प्रबुद्धजन काशी न्यास के संयुक्त तत्वावधान में ‘व्यक्तित्व निर्माण एवं सफलता में अभिभावकों की भूमिका’ विषय पर संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

CDS Exam 2025 : अभिभावकों की मेहनत से बच्चों ने पाया मुकाम CDS Exam 2025 : अभिभावकों की मेहनत से बच्चों ने पाया मुकाम
oppo_1026

कार्यक्रम की अध्यक्षता हिन्दी पत्रकारिता संस्थान (Hindi Journalism Institute) के निदेशक डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह ने की। उन्होंने कहा कि बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण और सफलता में माता की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने यह भी कहा कि बिना लक्ष्य के सफलता संभव नहीं, इसलिए बच्चों को अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारण अवश्य करना चाहिए।

कार्यक्रम में प्रबोधिनी फाउंडेशन (Prabodhini Foundation) के संयोजक डॉ. बृजेश पांडेय और राष्ट्र सेविका समिति बिहार प्रांत की कार्यवाहिका रत्ना पांडेय के पुत्रों अभिषेक पांडेय और गंगेय पांडेय को संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDS) में सफलता प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।

CDS Exam 2025 : अभिभावकों की मेहनत से बच्चों ने पाया मुकाम CDS Exam 2025 : अभिभावकों की मेहनत से बच्चों ने पाया मुकाम

प्रबोधिनी फाउंडेशन (Prabodhini Foundation) के महासचिव विनय शंकर राय “मुन्ना” ने कहा कि मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले डॉ. बृजेश पांडेय और उनकी पत्नी रत्ना पांडेय ने अपने दोनों पुत्रों को देश सेवा के लिए समर्पित किया, जो अन्य अभिभावकों के लिए प्रेरणा है।

संगोष्ठी का संचालन प्रबुद्धजन काशी(Enlightened Kashi)न्यास के अध्यक्ष डॉ. संजय सिंह गौतम ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन काशी विद्यापीठ के पूर्व उपाध्यक्ष विश्वनाथ कुंवर ने किया। कार्यक्रम में नीरज सिंह, दिलीप मिश्रा, संजय मिश्रा, प्रवीण उपाध्याय, देवकांत राजू, नीरज पांडेय, अभिषेक मिश्रा (प्रिन्सु), सुरेश चौरसिया, गौरव सिंह, अतुल उपाध्याय, मानस शुक्ला, विराट मिश्र, निशांत राय, सूजल पांडेय, दिव्यांशु राय, शिवम समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

CDS Exam 2025 : अभिभावकों की मेहनत से बच्चों ने पाया मुकाम CDS Exam 2025 : अभिभावकों की मेहनत से बच्चों ने पाया मुकाम
Ad 1

One thought on “CDS Exam 2025 : अभिभावकों की मेहनत से बच्चों ने पाया मुकाम

  1. Pingback: Varanasi Political : व्यापारी नेता मनीष चौबे के निधन पर भाजपा अध्यक्ष ने प्रकट की संवेदना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *