चंदौली में भीषण सड़क हादसा: बोलेरो और ट्रक की टक्कर में चार की मौत, सात घायल

चंदौली I चंदौली जिले के नौगढ़-मधुपुर मार्ग पर जयमोहिनी पोस्ता गांव के पास बृहस्पतिवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार बोलेरो और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चों सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सोनभद्र के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

यह है पूरा मामला
शहाबगंज थाना के पालपुर गांव में शादी समारोह में शामिल होने के बाद 22 फरवरी की रात बोलेरो में आठ बड़े और तीन बच्चे सोनभद्र के रेणुकूट के लिए निकले थे। रात करीब 12 बजे जयमोहिनी पोस्ता गांव के समीप उनकी बोलेरो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और सभी सवार वाहन में फंस गए।

ग्रामीणों ने बचाव कार्य में की मदद
हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।

मृतकों और घायलों की पहचान
इस हादसे में पालपुर चकिया निवासी इश्तखार अहमद उर्फ प्रधान (45) पुत्र शेरा अली, करमहट्टी कोलकाता निवासी अख्तर अंसारी (50), हकीमुन निशा (35) पत्नी शाहजहां और सायना (07) पुत्री राजा की मौत हो गई।

घायलों में कोलकाता निवासी नूर अहमद पुत्र स्व. अली अकबर, रोशन आरा पत्नी शाहिद, साबरा खातून पत्नी अनवर अली, अफसाना खातून पत्नी नूर अहमद सहित दो वर्ष, पांच वर्ष और आठ वर्ष की तीन बच्चियां शामिल हैं, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ट्रक चालक मौके से फरार, पुलिस जांच में जुटी
हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है। नौगढ़ थानाध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रक चालक की तलाश जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *