वाराणसी I वाराणसी में ऑपरेशन स्वीप के तहत सोमवार को कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व कैंट एसीपी विदुष सक्सेना और थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने किया। उनके साथ चौकी प्रभारी नदेसर विकास सिंह और बम स्क्वायड दस्ता भी मौजूद रहा।
इस दौरान छावनी क्षेत्र के मॉल, होटल और ढाबों की भी गहन जांच की गई। अभियान के दौरान सुरक्षा को लेकर खास सतर्कता बरती गई और बड़ी संख्या में फोर्स तैनात रही।

यह अभियान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने और किसी भी संभावित खतरे से बचाव के लिए चलाया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के चेकिंग अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे ताकि क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल बना रहे।