वाराणसी I मुख्यमंत्री अभ्युदय निशुल्क कोचिंग केंद्र (Abhyudaya Free Coaching) में सत्र 2025-26 के दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अप्रैल से शुरू होगी। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 7 मई निर्धारित की गई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चंद दुबे ने जानकारी दी कि इच्छुक छात्र अपने शैक्षिक दस्तावेजों (हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक आदि) की छायाप्रति, आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ स्थित कोचिंग केंद्र में पहुंचकर आवेदन कर सकते हैं।
मेरिट सूची 20 जून को जारी होगी, जबकि Abhyudaya Free Coaching कक्षाएं 1 जुलाई से शुरू होंगी। इस कोचिंग में UPSC, UPPSC, JEE, NEET, NDA, CDS, SSC, UPSSSC और बैंक पीओ जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी।