मुख्यमंत्री योगी आज करेंगे प्रयागराज दौरा, मौनी अमावस्या स्नान और कैबिनेट बैठक की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज के महाकुंभ नगर का दौरा करेंगे। वह 29 जनवरी को होने वाले मौनी अमावस्या स्नान पर्व और 22 जनवरी को प्रस्तावित कैबिनेट बैठक की तैयारियों का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री संत समाज से मुलाकात कर आयोजन को लेकर सुझाव भी प्राप्त करेंगे।

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम

मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर दोपहर 12 बजे अरैल पहुंचेगा। वहां वह परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद मुनि से भेंट करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री पर्यटन प्रदर्शनी, ओडीओपी (एक जिला, एक उत्पाद) गैलरी, वॉक थ्रू गैलरी, पुलिस गैलरी और संविधान गैलरी का अवलोकन करेंगे।

दोपहर 1:30 बजे आईसीसीसी (इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर) में मौनी अमावस्या स्नान और कैबिनेट बैठक की तैयारियों की समीक्षा होगी। इसके बाद मुख्यमंत्री सेक्टर 7 में एनसीजेडसीसी (उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र) पवेलियन और सेक्टर 9 में कार्षिणी आश्रम का निरीक्षण करेंगे।

संत समाज से संवाद

मुख्यमंत्री सेक्टर 17 में आचार्य बाड़ा के अध्यक्ष और मंत्री से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वह शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती, स्वामी सदानंद सरस्वती और स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती से भी चर्चा करेंगे। शाम 5:15 बजे मुख्यमंत्री बमरौली एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

मुख्यमंत्री के इस दौरे में कई केंद्रीय और प्रदेश मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर संगम में स्नान करेंगे और सफाई कर्मचारियों को संबोधित करेंगे। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, नगर विकास मंत्री एके शर्मा और जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद भी तैयारियों की निगरानी करेंगे।

Ad 1

प्रशासन का अलर्ट मोड

मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन और मेला प्रबंधन सक्रिय है। सेक्टर 6 से 10 तक बिजली, पेयजल और शौचालय जैसी सुविधाओं की समीक्षा की जा रही है। प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने इन तैयारियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री मोदी का संभावित दौरा

मुख्यमंत्री अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित कार्यक्रम की तैयारियों का भी जायजा लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *