Movie prime

पांडेयपुर में अवैध ऑटो-टोटो पर सख्ती: 13 वाहन सीज, 45 का चालान

 
पांडेयपुर में अवैध ऑटो-टोटो पर सख्ती: 13 वाहन सीज, 45 का चालान
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी। पांडेयपुर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया। ट्रैफिक सीओ प्रवीण यादव और टीआई अमित सिंह के नेतृत्व में चलाए गए इस सघन चेकिंग अभियान में बेतरतीब ढंग से खड़े तथा बिना फिटनेस सर्टिफिकेट और परमिट के संचालित हो रहे ऑटो-टोटो वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की गई।

अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 13 वाहनों को मौके पर ही सीज कर दिया गया, जबकि 45 अन्य वाहनों के चालान काटे गए। इस कार्रवाई से अवैध रूप से वाहन चलाने वालों में हड़कंप मच गया। कई चालक अपने वाहन छोड़कर भाग निकले।

अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि शहर में जाम और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अवैध वाहनों पर सख्ती आवश्यक है। इस अभियान से क्षेत्र में यातायात व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।