Movie prime

21 कुंतल फूलों और 51 हजार दीपों से 'ऑपरेशन सिंदूर' के जवानों को किया गया नमन, देव दीपावली पर जगमगाया दशाश्वमेध घाट

 
Dev Deepawali
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी। विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली महोत्सव की भव्यता और आस्था का संगम दशाश्वमेध घाट पर देखने को मिला। इस वर्ष का आयोजन 'ऑपरेशन सिंदूर' (Opration Sindoor) को समर्पित रहा, जिसमें आध्यात्मिकता के साथ राष्ट्रभक्ति की भावना भी झलकती रही। मां गंगा की आरती, दीपों की रोशनी और देशभक्ति की अनोखी झलक ने घाट पर उपस्थित लाखों श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

Dev Deepawali

21 अर्चकों और 42 देव कन्याओं ने की माँ गंगा की महाआरती

देव दीपावली महोत्सव में माँ गंगा की महाआरती का आयोजन गंगा सेवा निधि की ओर से किया गया। इस आरती में 21 अर्चकों और 42 देव कन्याओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम में ‘एक संकल्प गंगा किनारे’ पहल के तहत श्रद्धालुओं से गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखने का संकल्प भी दिलाया गया। संस्था ने लोगों से पर्यावरण और जल संरक्षण के लिए सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।

Dev Deepawali

51 हजार दीपों और 21 कुंतल फूलों से सजा दशाश्वमेध घाट

महाआरती के दौरान दशाश्वमेध घाट और आस-पास के घाटों को 51 हजार दीपों और 21 कुंतल फूल-मालाओं से सजाया गया। 20 फीट ऊँची अमर जवान ज्योति की अनुकृति श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रही। इस अवसर पर गंगा सेवा निधि की ओर से ट्रस्टी एवं कोषाध्यक्ष आशिष कुमार तिवारी ने अमर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित किया।

Dev Deepawali

इस मौके पर आर.पी.एफ. की इंस्पेक्टर भुनेश्वरी, एन.डी.आर.एफ. के द्वितीय कमान अधिकारी संतोष कुमार, सी.आई.एस.एफ. कमांडेंट सुचिता सिंह, सी.आर.पी.एफ. कमांडेंट राजेश्वर बालापुरकर, एयर कमाडोर कुणाल काला और ब्रिगेडियर जयदीप चंदा समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Dev Deepawali

शहीदों की पत्नियों को ‘भगीरथ शौर्य सम्मान’

कार्यक्रम में देश के अमर बलिदानियों की पत्नियों को ‘भगीरथ शौर्य सम्मान’ से सम्मानित किया गया। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल के शहीद वजीउल्लाह की पत्नी शबाना बेगम, सीआरपीएफ के शहीद राम बहादुर सिंह की पत्नी गरिमा सिंह, अरविंद कुमार यादव की पत्नी अर्चना देवी, सुनील कुमार पांडेय की पत्नी अर्चना पांडेय, एनडीआरएफ के रितेश कुमार सिंह की पत्नी आशा सिंह और इंद्रभूषण सिंह की पत्नी शिखा सिंह को संस्था की ओर से एक-एक लाख रुपये का चेक भेंट किया गया।

Dev Deepawali

भक्ति और संस्कृति का संगम

कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध गायिका डॉ. रेवती साकलकर ने भजन और राष्ट्रगीत की प्रस्तुति से की। इसके बाद बनारस घराने के माता प्रसाद मिश्रा और उनकी टीम ने माँ गंगा पर आधारित भजन और शिव तांडव स्तोत्र प्रस्तुत किया।

महोत्सव में स्वामी पूर्णान्य नंद महाराज, स्वामी विरानंद महाराज, स्वामी महात्मानंद महाराज, एयर कमाडोर कुणाल काला, ब्रिगेडियर जयदीप चंदा, सीआरपीएफ के आईजी अनिल मिश्रा, सीआईएसएफ कमांडेंट सुचिता सिंह, हिंडाल्को ग्रुप के जयश्री मोहता और जसबीर सिंह सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।

देखें वीडियो


कार्यक्रम के अंत में गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने सभी अतिथियों और श्रद्धालुओं का स्वागत किया और माँ गंगा की महिमा का गुणगान करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।