Movie prime

36वीं वाहिनी PAC स्थापना दिवस 2026: शस्त्र पूजन, परेड से सम्मान समारोह तक दिखा गौरव

वाराणसी में 36वीं वाहिनी पीएसी का 36वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शस्त्र पूजन, भव्य परेड, योग प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह आयोजित हुए। डीआईजी मनोज कुमार सोनकर ने जवानों के अनुशासन और सेवा भावना की सराहना की।

 
36वीं वाहिनी PAC स्थापना दिवस 2026
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: 36वीं वाहिनी पीएसी का 36वां स्थापना दिवस रविवार, 19 जनवरी को वाहिनी परिसर में पूरे हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शस्त्र पूजन, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह और मेला उद्घाटन सहित कई भव्य आयोजन किए गए।

स्थापना दिवस की शुरुआत प्रातःकाल वाहिनी के क्वार्टर-गार्ड पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शस्त्र पूजन एवं हवन से हुई। सेनानायक डॉ. अनिल कुमार पाण्डेय (आईपीएस) एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नीलम पाण्डेय ने विधि-विधान से पूजन कर विश्व शांति, राष्ट्र सुरक्षा और जवानों के कल्याण की कामना की।

इसके पश्चात मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) वाराणसी अनुभाग श्री मनोज कुमार सोनकर (आईपीएस) का वाहिनी में आगमन हुआ। सेनानायक द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। परेड ग्राउंड में डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जिसके बाद उन्होंने भव्य परेड का निरीक्षण किया।

स्थापना दिवस के अवसर पर जवानों द्वारा अनुशासन और कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। आरटीसी और बटालियन प्लाटून ने शानदार प्लाटून ड्रिल प्रस्तुत की, जबकि योग प्रदर्शन में जवानों ने कठिन आसनों का सोलो और जोड़ी में प्रदर्शन कर शारीरिक दक्षता का परिचय दिया। इसके बाद विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया।

कार्यक्रम के दौरान सेनानायक डॉ. अनिल कुमार पाण्डेय ने वाहिनी की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि डीआईजी मनोज कुमार सोनकर ने जवानों के अनुशासन, समर्पण और कार्यकुशलता की सराहना करते हुए उन्हें राष्ट्र सेवा के प्रति निष्ठावान रहने का संदेश दिया।

सम्मान समारोह में उत्कृष्ट सेवा के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को महाकुंभ सेवा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके बाद डीआईजी ने वाहिनी परिसर में आयोजित भव्य मेले का फीता काटकर उद्घाटन किया और विभिन्न कंपनियों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर जवानों के प्रयासों की प्रशंसा की।