राजघाट पुल पर कल से 13 जनवरी तक चार पहिया वाहनों पर रोक, बदले गए वाराणसी-चंदौली के ट्रैफिक रूट
राजघाट पुल की मरम्मत के चलते वाराणसी में 13 जनवरी तक यातायात व्यवस्था बदली गई है। नमो घाट–पड़ाव मार्ग पर केवल पैदल और दोपहिया वाहनों की अनुमति होगी। चार पहिया व भारी वाहन डायवर्ट किए गए हैं, जबकि स्कूल बसों को तय समय पर छूट दी गई है।
वाराणसी: राजघाट पुल की मरम्मत कार्य को लेकर नमो घाट से पड़ाव चौराहा और पड़ाव चौराहा से नमो घाट के बीच अब केवल पैदल और दोपहिया वाहनों के आवागमन की अनुमति होगी। तीन पहिया, चार पहिया और अन्य भारी वाहनों के संचालन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। यह व्यवस्था शनिवार से 13 जनवरी तक प्रभावी रहेगी।
यातायात व्यवस्था को लागू करने से पहले शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक ट्रायल किया जाएगा। इस दौरान स्कूली बसों को निर्धारित समय के भीतर पुल से गुजरने की अनुमति दी जाएगी।
एडीसीपी अंशुमान मिश्रा के अनुसार, नमो घाट से पड़ाव की ओर सुबह 9 बजे से 10 बजे तक और पड़ाव से नमो घाट की ओर दोपहर 1:30 बजे से 2:30 बजे तक स्कूल बसों का संचालन किया जा सकेगा।
रामनगर की ओर से आने-जाने वाले ऑटो, ई-रिक्शा, चार पहिया वाहन, एंबुलेंस और स्कूल बसों को सामने घाट पुल के रास्ते डायवर्ट किया गया है। वहीं ट्रामा सेंटर और मालवीय चौराहे पर बढ़ते दबाव को देखते हुए विश्वसुंदरी पुल और डाफी टोल प्लाजा के बीच स्थित लौटूबीर अंडरपास पर जर्सी बैरियर लगाए जाएंगे, जिससे बीएचयू और ट्रामा सेंटर आने वाले मरीजों को जाम से राहत मिल सके।
चंदौली से वाराणसी और वाराणसी से चंदौली आने-जाने वाले हल्के व भारी मालवाहक वाहनों और बसों को रामनगर चौराहे से टेंगरामोड़, विश्वसुंदरी पुल, डाफी टोल प्लाजा, अमरा अखरी, मोहन सराय और पंचपेडवा रिंग रोड के जरिए शहर में प्रवेश व निकास दिया जाएगा।
स्कूल बसों के संचालन के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए कोतवाली सर्किल प्रभारी धनंजय सिंह, रामनगर सर्किल प्रभारी पंकज तिवारी और लंका सर्किल प्रभारी कृष्ण प्रताप यादव मौके पर मौजूद रहेंगे।
