Movie prime

एलटी कॉलेज परिसर को बना रखा था जुए का अड्डा, 6 गिरफ्तार, 20 हजार नकद और मोबाइल बरामद

 
एलटी कॉलेज परिसर को बना रखा था जुए का अड्डा, 6 गिरफ्तार, 20 हजार नकद और मोबाइल बरामद
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi : पुलिस आयुक्त वाराणसी के सख्त निर्देशों के तहत अपराधियों और अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में कैंट पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे छह लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी और बरामदगी

15 जनवरी 2026 को रात करीब 8:30 बजे मुखबिर की सूचना पर कैण्ट थाना पुलिस ने एलटी कॉलेज परिसर स्थित मंदिर के पास अर्दली बाजार क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान मौके से जुआ खेल रहे 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते, माल फड़ पर रखे ₹12,010, जामा तलाशी में ₹8,690 (कुल ₹20,700) तथा 06 मोबाइल फोन बरामद किए गए।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम

- विशाल कुमार (30), गोलघर कचहरी, कैण्ट

- रोहन यादव (29), अर्दली बाजार, कैण्ट

- रवि यादव (30), अर्दली बाजार, कैण्ट

- रोहित श्रीवास्तव (52), अर्दली बाजार, कैण्ट

- रविन्द्र कुमार (37), अर्दली बाजार, कैण्ट

- सचिन यादव, अर्दली बाजार, कैण्ट

मामला दर्ज

अभियुक्त क्रमांक 1, 2, 3, 5 व 6 के खिलाफ थाना कैण्ट में मु0अ0सं0 0015/2026 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम, 1867 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अभियुक्त रोहित श्रीवास्तव के खिलाफ पहले से भी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है—मु0अ0सं0 0343/2018 (धारा 120-B, 323, 420, 467, 468, 471, 506 IPC) थाना शिवपुर—साथ ही वर्तमान जुआ अधिनियम का मामला भी जोड़ा गया है। पुलिस ने बताया कि सभी अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है और अवैध जुआ के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में  शिवाकान्त मिश्र (प्रभारी निरीक्षक),उ0नि0 उमाशंकर (चौकी प्रभारी अर्दली बाजार), उ0नि0 सत्यम यादव ,उ0नि0 बलवन्त कुमार,हे0का0 जितेन्द्र सरोज सहित अन्य मौजूद थे।