Movie prime

काशी में नेशनल वॉलीबॉल का ऐतिहासिक फाइनल, पुरुष वर्ग में रेलवे, महिलाओं में केरल बनी ओवरऑल चैंपियन

वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में आयोजित 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का भव्य समापन हुआ। पुरुष वर्ग में रेलवे और महिला वर्ग में केरल ने खिताब जीतकर शानदार प्रदर्शन किया।

 
...
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: सिगरा स्टेडियम के इंडोर कोर्ट में रविवार को आठ दिवसीय 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का रोमांचक समापन हुआ। खचाखच भरे स्टेडियम और गूंजती तालियों के बीच खेले गए फाइनल मुकाबलों में महिला वर्ग में केरल और पुरुष वर्ग में रेलवे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। महिला वर्ग में रेलवे और पुरुष वर्ग में केरल को उपविजेता पदक से संतोष करना पड़ा, जबकि हार्ड लाइन मुकाबलों में पुरुष वर्ग में पंजाब और महिला वर्ग में राजस्थान ने कांस्य पदक जीते।

पुरुष फाइनल: रेलवे ने केरल को सीधे सेटों में हराया

पुरुष वर्ग के फाइनल में भारतीय रेलवे की टीम ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए केरल को 3-0 (25-19, 25-17, 25-19) से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। मैच के दौरान रेलवे के खिलाड़ियों ने आक्रामक स्मैश, सटीक ब्लॉक और बेहतरीन तालमेल से केरल को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। कप्तान अंगामुथु के नेतृत्व में रोहित कुमार, जॉर्ज एंटनी और एमिल टी. जोसेफ ने निर्णायक अंक जुटाए, जबकि लिबरो आनंद के. की फुर्ती ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया।

..

महिला फाइनल: रोमांचक मुकाबले में केरल ने रेलवे को दी शिकस्त

महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मैच साबित हुआ। केरल की टीम ने पांच सेट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में भारतीय रेलवे को 3-2 (22-25, 25-20, 25-15, 22-25, 15-8) से हराकर चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की। निर्णायक सेट में केरल की आक्रामकता और मजबूत डिफेंस के आगे रेलवे की टीम दबाव में बिखरती नजर आई। अनुश्री के सटीक स्मैश, शिवप्रिया जी. की लाजवाब डिफेंस और अनघा आर. की प्रभावी ब्लॉकिंग ने केरल की जीत में अहम भूमिका निभाई।

हार्ड लाइन मुकाबले: पंजाब और राजस्थान को कांस्य

पुरुष वर्ग के हार्ड लाइन मुकाबले में पंजाब ने सर्विसेज को 3-0 (25-21, 25-23, 25-18) से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं महिला वर्ग में राजस्थान ने हरियाणा को 3-1 (25-14, 25-12, 20-25, 25-14) से पराजित कर कांस्य पदक अपने नाम किया।

पुरस्कार वितरण और गरिमामय उपस्थिति

नगर निगम की ओर से आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और महापौर अशोक कुमार तिवारी ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पदक प्रदान किए। कार्यक्रम में राज्य सरकार के मंत्री, जनप्रतिनिधि, खेल प्रशासक और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।

काशी ने पहली बार की ऐतिहासिक मेजबानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘खेलो इंडिया’ अभियान से प्रेरित होकर नगर निगम वाराणसी ने पहली बार इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता की मेजबानी कर इतिहास रच दिया। चार जनवरी को प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल शुभारंभ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया। 42 वर्षों बाद उत्तर प्रदेश में आयोजित इस सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप ने न सिर्फ काशी, बल्कि पूरे पूर्वांचल को खेल मानचित्र पर नई पहचान दिलाई।