72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप: UP का विजयी आगाज़, महिला वर्ग में तेलंगाना का तूफान
वाराणसी में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का शानदार आगाज़ हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल उद्घाटन किया। पहले दिन यूपी, दिल्ली और चंडीगढ़ ने पुरुष वर्ग में जीत दर्ज की, जबकि महिला वर्ग में तेलंगाना ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट में 30 पुरुष और 28 महिला टीमें भाग ले रही हैं।
वाराणसी: धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी अब राष्ट्रीय खेल मंच पर भी अपनी चमक बिखेर रही है। सिगरा स्थित डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार से शुरू हुई 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला) ने पहले ही दिन खेल प्रेमियों को रोमांच से भर दिया। प्रतियोगिता का वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर उनका मनोबल बढ़ाया।
उद्घाटन के साथ ही जैसे ही मुकाबले शुरू हुए, पूरा स्टेडियम तालियों और जोश से गूंज उठा। पहले दिन के मुकाबलों ने साफ कर दिया कि इस बार खिताबी जंग बेहद दिलचस्प होने वाली है।
यूपी का दमदार प्रदर्शन, बिहार को 3-0 से हराया
दिन का सबसे चर्चित मुकाबला मेजबान उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच खेला गया। घरेलू दर्शकों के समर्थन के बीच यूपी की टीम ने शानदार तालमेल और आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए बिहार को सीधे सेटों में 25-19, 25-19, 25-22 से मात दी। यह जीत यूपी के अभियान की मजबूत शुरुआत मानी जा रही है।
दिल्ली और चंडीगढ़ का पावर-पैक शो
दिल्ली ने पुडुचेरी के खिलाफ अपने आक्रामक सर्विस और तेज अटैक से दबदबा बनाते हुए 25-17, 25-21, 25-12 से आसान जीत दर्ज की। वहीं चंडीगढ़ की टीम ने लद्दाख को 25-14, 25-08, 25-19 से हराकर पूरे अंक बटोरे।
मध्य प्रदेश और बिहार के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में दर्शकों को जबरदस्त रोमांच देखने को मिला, जहां मध्य प्रदेश ने 3-2 के कड़े संघर्ष में जीत हासिल की।
महिला वर्ग में तेलंगाना ने रचा इतिहास
महिला वर्ग में तेलंगाना की टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए लद्दाख को पूरी तरह एकतरफा मुकाबले में मात दी। तेलंगाना ने केवल 10 अंक गंवाते हुए 25-02, 25-05, 25-03 से जीत दर्ज की, जो टूर्नामेंट की अब तक की सबसे बड़ी जीतों में शामिल हो गई। इसके अलावा झारखंड की महिला टीम ने जम्मू-कश्मीर को 3-0 से हराकर अपनी मजबूत दावेदारी पेश की।
पहले दिन के प्रमुख परिणाम
• पुरुष वर्ग: उत्तर प्रदेश ने बिहार को 3-0 से हराया
• पुरुष वर्ग: दिल्ली ने पुडुचेरी को 3-0 से हराया
• पुरुष वर्ग: चंडीगढ़ ने लद्दाख को 3-0 से हराया
• महिला वर्ग: झारखंड ने जम्मू-कश्मीर को 3-0 से हराया
• महिला वर्ग: तेलंगाना ने लद्दाख को 3-0 से हराया
आज खेले जाएंगे 30 से अधिक मुकाबले
टूर्नामेंट के दूसरे दिन सोमवार को 30 से अधिक लीग मुकाबले खेले जाएंगे। खेल प्रेमियों की निगाहें खास तौर पर भारतीय रेलवे, केरल और उत्तर प्रदेश जैसी दिग्गज टीमों पर टिकी रहेंगी। मुकाबलों की शुरुआत सुबह 8 बजे से होगी और स्टेडियम के चारों कोर्ट्स पर एक साथ रोमांच देखने को मिलेगा।
प्रतियोगिता पर एक नज़र
यह राष्ट्रीय चैंपियनशिप 11 जनवरी 2026 तक चलेगी, जिसमें 30 पुरुष और 28 महिला टीमें हिस्सा ले रही हैं। देशभर से आए 1000 से अधिक खिलाड़ी खिताब के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं।
