Varanasi : भेलूपुर के बाबा कीनाराम हॅास्पिटल की छत पर मोबाइल टावर में लगी आग, मचा हड़कप
वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। खोजवा चौकी के पास स्थित बाबा कीनाराम अस्पताल की छत पर लगे जियो और एयरटेल के मोबाइल नेटवर्क टावर में अचानक आग लग गई। छत से उठते काले धुएं को देखकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने लगभग एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग को पूरी तरह बुझा दिया। स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में दमकल विभाग की मदद की। समय पर नियंत्रण मिलने से आसपास की इमारतें और आबादी किसी बड़ी दुर्घटना से बच गई।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टावर के पैनल में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग तेजी से फैल गई। हवा तेज होने के कारण आग ने कुछ ही मिनटों में पूरे पैनल को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के दौरान छत पर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, जिसके चलते जनहानि होने से बचाव हो गया।
अस्पताल बंद होने से टला बड़ा हादसा
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाबा कीनाराम अस्पताल पिछले एक साल से बंद है। इमारत के कुछ हिस्सों में एक डॉक्टर का क्लिनिक चलता है, जबकि बाकी हिस्से में होटल और पूजा-पाठ की गतिविधियां होती हैं। घटना के समय छत पर या अस्पताल परिसर में कोई मौजूद नहीं था, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ।
आग पर काबू पाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और प्रशासन से सुरक्षा इंतज़ाम बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
