Additional Police Commissioner की गोष्ठी,अपराध नियंत्रण को लेकर दिए सख्त निर्देश
Aug 27, 2025, 19:32 IST
WhatsApp Channel
Join Now
Facebook Profile
Join Now
Instagram Profile
Join Now
Varanasi : Additional Police Commissioner (अपराध) बुधवार को राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में गोमती जोन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में अपराध नियंत्रण, अपराधियों की धरपकड़ और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश जारी किए गए।
Additional Police Commissioner ने दिए मुख्य निर्देश :-
- लूट, नकबजनी, चोरी और गौकशी जैसे संगीन मामलों में शामिल अपराधियों के आपराधिक इतिहास के आधार पर गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और हिस्ट्रीशीट खोलने के आदेश दिए गए।
- माननीय न्यायालय द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट से संबंधित अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
- अपराधों की रोकथाम के लिए गश्त, पिकेटिंग और बैंक चेकिंग को और प्रभावी बनाने पर बल दिया गया।
- कमिश्नरेट क्षेत्र में रहने वाले अन्य जनपदों और राज्यों के होटल, दुकान, कारखाना, रिक्शा और ठेला संचालित करने वालों की सघन चेकिंग और सत्यापन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया।
- गैर प्रांत के लोगों के आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच हेतु फर्द-ब-किता तैयार करने के आदेश दिए गए।
Additional Police Commissioner ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई समयबद्ध और प्रभावी ढंग से की जाए। साथ ही जनता के बीच सुरक्षा की भावना को मजबूत करने के लिए प्रभावी पुलिसिंग की जाए।
बैठक में अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन वैभव बांगर, सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब, सहायक पुलिस आयुक्त पिंडरा सहित गोमती जोन के समस्त प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
