Movie prime

अखंडा 2 की सफलता के बाद बालकृष्ण ने काशी विश्वनाथ मंदिर में टेका मत्था, बाबा का लिया आशीर्वाद

 
 अखंडा 2 की सफलता के बाद बालकृष्ण ने काशी विश्वनाथ मंदिर में टेका मत्था, बाबा का लिया आशीर्वाद
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी। साउथ सिनेमा के सुपरस्टार और पद्मभूषण से सम्मानित नंदामुरी बालकृष्ण शुक्रवार को अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म अखंडा 2: थांडवम की जबरदस्त सफलता के बाद पावन नगरी काशी पहुंचे। उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की और बाबा विश्वनाथ से आशीर्वाद लिया। इस दौरान फिल्म के निर्देशक बोयापति श्रीनु सहित टीम के कुछ सदस्य भी उनके साथ मौजूद थे। मंदिर परिसर में बालकृष्ण की मौजूदगी से श्रद्धालुओं और प्रशंसकों में भारी उत्साह देखा गया।

फिल्म की आध्यात्मिक थीम को मिला दिव्य स्पर्श  

महान अभिनेता और पूर्व मुख्यमंत्री एन.टी. रामाराव के पुत्र नंदामुरी बालकृष्ण को उनके शक्तिशाली, विश्वास और आस्था से भरपूर किरदारों के लिए जाना जाता है। अखंडा 2 में भी वे अघोरी योद्धा की भूमिका में हैं, जो धर्म और राष्ट्र की रक्षा करता नजर आता है। फिल्म की सफलता के बाद काशी विश्वनाथ के दर्शन ने इसकी आध्यात्मिक पहचान को और मजबूती प्रदान की। माना जा रहा है कि यह फिल्म पहले भाग की तरह ही दर्शकों की भावनाओं और आस्था को गहराई से छू रही है।

घाटों पर उमड़ी भीड़, प्रशंसकों का जोश चरम पर  

परंपरागत पोशाक में बालकृष्ण ने मंदिर में पूजा की और घाटों पर भी श्रद्धा भाव से समय बिताया। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रशंसक और स्थानीय लोग उनके दर्शन के लिए उमड़ पड़े। वाराणसी की इस यात्रा से अखंडा 2 को लेकर उत्तर भारत में भी चर्चा और उत्साह बढ़ गया है।

बालकृष्ण का भावुक बयान  

मंदिर दर्शन के बाद बालकृष्ण ने कहा, “पवित्र काशी विश्वनाथ के चरणों में आने का अवसर मिलना अपार शक्ति और कृतज्ञता का एहसास कराता है। अखंडा 2 केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि विश्वास, सच्चाई और आंतरिक शक्ति की कहानी है। बाबा का आशीर्वाद फिल्म की सफलता के लिए धन्यवाद है और मैं चाहता हूं कि यह दिव्य ऊर्जा सभी दर्शकों तक पहुंचे।”

फिल्म की अहम जानकारी 

अखंडा 2: थांडवम का निर्देशन बोयापति श्रीनु ने किया है और संगीत एस. थमन का है। 14 रील्स प्लस बैनर के तहत राम अचंता और गोपी अचंता द्वारा निर्मित इस फिल्म में बालकृष्ण के साथ संयुक्ता मेनन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 12 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है।