Movie prime

देव दीपावली से पहले DCP क्राइम ने खुद परखी सुरक्षा व्यवस्था, बिना लाइफ जैकेट नाव की सैर कर रहे लोगों को दी सख्त हिदायत

 
DCP
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: देव दीपावली को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा तैयारियों को और मजबूत कर दिया है। लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए पुलिस किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। इसी क्रम में शनिवार को डीसीपी क्राइम सरवन टी. ने खुद मोटरबोट से गंगा में उतरकर 84 घाटों का निरीक्षण किया और वहां की सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।

DCP

निरीक्षण के दौरान डीसीपी क्राइम ने घाटों पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि देव दीपावली के दिन हर हाल में सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। इस दौरान उन्होंने उन लोगों को सख्त चेतावनी भी दी जो बिना लाइफ जैकेट के नाव पर सवार थे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सुरक्षा से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा।

डीसीपी क्राइम ने बताया कि देव दीपावली के अवसर पर गंगा घाटों पर भारी भीड़ की संभावना है। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने पहले से ही कड़े इंतजाम कर लिए हैं। जल पुलिस, एनडीआरएफ और डाइविंग टीमों को चौकन्ना कर दिया गया है ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।

dcp

इसके साथ ही घाटों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए लगातार निगरानी की जा रही है और पूरे क्षेत्र की मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम को भी सक्रिय कर दिया गया है।

डीसीपी क्राइम सरवन टी. ने कहा, देव दीपावली के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी स्थिति में लापरवाही न हो।