Movie prime

Ajay Rai का RSS प्रमुख पर विवादित बयान, दे डाली ये नसीहत

 
Ajay Rai का RSS प्रमुख पर विवादित बयान, दे डाली ये नसीहत
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi : यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) ने RSS प्रमुख मोहन भागवत पर विवादित टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि “RSS में ऊपर से नीचे तक रं…वों की फौज है। संघ प्रमुख पहले खुद शादी करें और फिर अपने कार्यकर्ताओं को भी शादी कर संतान पैदा करने का निर्देश दें। संघ में महिलाओं की न तो मौजूदगी है और न ही सम्मान।”

भागवत का बयान और विवाद

दरअसल, मोहन भागवत ने गुरुवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि “हर परिवार में तीन से ज्यादा बच्चे नहीं होने चाहिए। इससे सामाजिक संतुलन और विकास बना रहेगा। फिलहाल जन्म दर में गिरावट हो रही है और हिंदू समाज में यह गिरावट तेजी से बढ़ रही है।”

काशी के नाइट मार्केट को लेकर Ajay Rai ने मोदी–योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, पीड़ित दुकानदारों के पुनर्वास की मांग

इसके साथ ही उन्होंने अपने रिटायरमेंट को लेकर भी टिप्पणी की थी। भागवत ने कहा कि “मैंने कभी नहीं कहा कि मैं रिटायर हो जाऊंगा। 80 साल की उम्र में भी शाखा लगाऊंगा। संघ जितना काम कराएगा, उतना काम करूंगा।”

अखिलेश यादव का पलटवार

भागवत के इस बयान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कटाक्ष किया। उन्होंने शुक्रवार को X (ट्विटर) पर लिखा- “रिटायर होऊंगा, न होने दूंगा। अपनी बारी आई तो नियम बदल दिए। यह दोहरापन सही नहीं है। जो अपनी बात से पलटते हैं, उन पर न पराया भरोसा करता है, न अपना।”