Movie prime

कोडीन कफ सिरप मामले में अजय राय ने की हाईकोर्ट जांच की मांग, बोले- इससे जुड़े सभी लोगों के खाते सार्वजनिक हों

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कोडीन युक्त कफ सिरप तस्करी मामले में भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने हाईकोर्ट की निगरानी में जांच कराने और सभी आरोपितों के बैंक खातों, संपत्तियों व लेन-देन को सार्वजनिक करने की मांग की है।

 
कोडीन कफ सिरप
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कोडीन युक्त कफ सिरप तस्करी मामले को लेकर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में शामिल सभी लोगों के बैंक खातों को सार्वजनिक किया जाना चाहिए, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि किसे गाड़ियां, फ्लैट और अन्य कीमती सुविधाएं मिली हैं।

अजय राय ने कहा कि यह मामला सिर्फ तस्करी तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके पीछे बड़ा आर्थिक नेटवर्क और राजनीतिक संरक्षण भी सामने आ रहा है। उन्होंने मांग की कि इस पूरे प्रकरण की जांच इलाहाबाद हाईकोर्ट की निगरानी में कराई जाए, ताकि सच सामने आ सके।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कोडीन कफ सिरप तस्करी में भाजपा से जुड़े लोग शामिल हैं और इसी कारण मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार निष्पक्ष है तो सभी संदिग्धों के लेन-देन, संपत्ति और खातों की जानकारी सार्वजनिक करे।

अजय राय ने साफ कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को दबने नहीं देगी और जब तक दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, तब तक जनता के बीच इस मुद्दे को उठाती रहेगी।