Movie prime

वाराणसी में भीषण ठंड और शीतलहर के चलते कक्षा 5 तक के सभी स्कूल 26 दिसंबर तक रहेंगे बंद

 
School
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी में लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड, घने कोहरे और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए जनपद के सभी विद्यालयों में कक्षा 5 तक की पढ़ाई 26 दिसंबर 2025 को स्थगित करने का निर्णय लिया है।

जारी आदेश के अनुसार प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 5 तक संचालित सभी राजकीय, परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के साथ-साथ सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्ड के स्कूल भी इस आदेश के दायरे में रहेंगे। यानी इन सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों की कक्षाएं 26 दिसंबर को नहीं चलेंगी।

हालांकि, आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि विद्यालयों में विभागीय और अन्य आवश्यक कार्यों के लिए शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी पूर्व की तरह उपस्थित रहेंगे। प्रशासन ने सभी संबंधित विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया है कि इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।