Movie prime

कफ सिरप केस में अब जुड़ा अम्बरीश सिंह भोला का नाम, पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने की जांच की मांग 

वाराणसी में कफ सीरप मामले को लेकर पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने वीडीए बोर्ड सदस्य अम्बरीश सिंह भोला पर किंगपिन शुभम जायसवाल से नजदीकी संबंधों के आरोप लगाए और डीजीपी से जांच की मांग की। भोला ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि शुभम से उनका कोई निजी संबंध नहीं है।

 
अम्बरीश सिंह भोला
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: वाराणसी में कफ सिरप तस्करी मामले का दायरा अब सियासी गलियारों तक पहुँचता दिख रहा है। पूर्व आईपीएस और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने वीडीए बोर्ड के सदस्य और भाजपा नेता अम्बरीश सिंह भोला के नाम को कफ सीरप तस्करी के सरगना शुभम जायसवाल से जुड़े होने का दावा किया है। 

अमिताभ ठाकुर ने मामले को लेकर डीजीपी यूपी समेत अन्य अधिकारियों को पत्र भेजकर जांच की मांग की है। उन्होंने दो वीडियो भी भेजे हैं, जिनमें से एक कथित रूप से अम्बरीश सिंह भोला के रामकटोरा, बड़ी पियरी स्थित मकान से जुड़ा बताया जा रहा है। इन वीडियो में कफ सीरप से जुड़े सामान ले जाए जाने का दावा किया गया है। हालांकि वीडियो की प्रामाणिकता की सत्यापित पुष्टि नहीं हुई है।

अमिताभ ठाकुर ने यह भी आरोप लगाया कि शुभम जायसवाल द्वारा भोला को हर महीने भारी रकम दी जाती थी। उन्होंने कहा कि यह सभी तथ्य जांच योग्य हैं और पुलिस को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।

अम्बरीश सिंह भोला ने इन सभी आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि शुभम जायसवाल से उनका कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं रहा। उन्होंने कहा कि शहर में वे उसे सिर्फ एक आम व्यक्ति की तरह जानते थे, इससे ज़्यादा उनका उससे कोई जुड़ाव नहीं है। भोला ने आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि उनके खिलाफ फैलाई जा रही बातें निराधार हैं।

अम्बरीश सिंह भोला हिंदू युवा वाहिनी में मंडल प्रभारी रह चुके हैं और वर्तमान में वीडीए बोर्ड के सदस्य हैं। आरोप सामने आने के बाद अब मामला गरमाता जा रहा है और प्रशासनिक व राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है।