पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर वाराणसी सेंट्रल जेल के तन्हाई बैरक में बंद, आज स्पेशल कोर्ट में होगी पेशी
पूर्व आईपीएस अधिकारी और आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर को बी-वारंट पर देवरिया जेल से वाराणसी सेंट्रल जेल लाया गया। सोशल मीडिया पोस्ट और मानहानि से जुड़े मामले में शुक्रवार को उनकी पेशी स्पेशल सीजेएम कोर्ट में होगी। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
वाराणसी: पूर्व आईपीएस अधिकारी और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर को गुरुवार शाम बी-वारंट पर देवरिया जेल से वाराणसी सेंट्रल जेल लाया गया। उन्हें केंद्रीय कारागार की तन्हाई बैरक में रखा गया है। शुक्रवार को उनकी पेशी वाराणसी जिला एवं सत्र न्यायालय की स्पेशल सीजेएम कोर्ट में होगी, जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है।
तन्हाई बैरक में रात, कड़ी सुरक्षा
जेल सूत्रों के मुताबिक अमिताभ ठाकुर रात भर बेचैनी में रहे। उन्हें दो कंबल दिए गए और बैरक के बाहर अतिरिक्त बंदी रक्षक तैनात रहे। सुरक्षा कारणों से जेल के अन्य बैरकों को भी अस्थायी रूप से बंद कराया गया।
किस मामले में हुई पेशी
यह मामला चौक थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां हिंदू युवा वाहिनी नेता और वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) बोर्ड सदस्य अंबरीश सिंह ‘भोला’ की शिकायत पर अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। आरोप है कि सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो और पत्र के जरिए उनके खिलाफ झूठे और मानहानिकारक आरोप लगाए गए।
सोशल मीडिया पोस्ट बना विवाद की जड़
शिकायत के अनुसार, 30 नवंबर को अमिताभ ठाकुर ने अपने एक्स (X) अकाउंट से एक पत्र और वीडियो साझा किया, जिसमें कफ सिरप तस्करी से जुड़ने के आरोप लगाए गए। इसे लेकर बीएनएस की धाराओं 196, 229, 356(2) और 356(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
कोर्ट परिसर में हाई अलर्ट
हिंदू संगठनों के आक्रोश को देखते हुए कोर्ट परिसर के भीतर और बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। एसीपी दशाश्वमेध डॉ. अतुल अंजन त्रिपाठी ने बताया कि अमिताभ ठाकुर को नियमानुसार समय पर अदालत में पेश किया जाएगा और बयान दर्ज कराया जाएगा। पेशी के बाद उन्हें पुनः देवरिया जेल भेजे जाने की संभावना है।
