कोहरे के चलते अनुपम खेर की फ्लाइट हुई कैंसिल, एक्स पर पोस्ट कर बोले-निराशा हुई, लेकिन अब काशी की कचौड़ी, चाट...
वाराणसी। घने कोहरे और खराब मौसम का असर सोमवार को काशी एयरपोर्ट पर देखने को मिला, जब इंडिगो एयरलाइंस की वाराणसी से खजुराहो जाने वाली कनेक्टिंग फ्लाइट को निरस्त कर दिया गया। इस उड़ान से खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने जा रहे वरिष्ठ फिल्म अभिनेता अनुपम खेर भी प्रभावित हुए।
फ्लाइट रद्द होने के बाद अनुपम खेर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि वह इंडिगो की उड़ान से वाराणसी पहुंचे थे, लेकिन आगे की खजुराहो की फ्लाइट खराब मौसम के कारण कैंसिल हो गई। हालांकि, उन्होंने इस स्थिति को निराशा के रूप में नहीं लिया, बल्कि इसे अवसर में बदलते हुए काशी में रुककर स्थानीय स्वाद और धार्मिक दर्शन का आनंद लेने का फैसला किया।
अनुपम खेर ने अपने पोस्ट में अपने दादा जी की सीख का जिक्र करते हुए लिखा कि “एक ही समस्या से दो बार नहीं गुजरना चाहिए-पहली बार उसके बारे में सोचकर और दूसरी बार उसे झेलकर।” उन्होंने लिखा कि फ्लाइट कैंसिल होने से उन्हें निराशा हुई, लेकिन फिर उन्होंने काशी की कचौड़ी, चाट और गुलाब जामुन का स्वाद लेने और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने का निर्णय लिया। पोस्ट के अंत में उन्होंने 'हर हर महादे' लिखकर अपनी भावना व्यक्त की।
FLIGHT CANCELED! 🤓🤣
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 15, 2025
My Grandfather used to say, “Don’t go through a problem twice! Once by thinking about it, and once by going through it!” Came to #Varanasi by @IndiGo6E ! Was to take a connecting flight to #Khajuraho which got cancelled! Frustrating! But decided to make the… pic.twitter.com/wqXb2k1KGN
इस पर इंडिगो एयरलाइंस ने भी प्रतिक्रिया दी। एयरलाइन की ओर से कहा गया कि वाराणसी समेत उत्तर भारत के कई एयरपोर्ट पर घने कोहरे और खराब मौसम के कारण नेटवर्क की कई उड़ानों पर असर पड़ा, जिसकी वजह से वाराणसी-खजुराहो फ्लाइट को रद्द करना पड़ा। इंडिगो ने खेद जताते हुए बताया कि यात्रियों को पहले ही रजिस्टर्ड संपर्क विवरण पर इसकी जानकारी दे दी गई थी।
एयरलाइन ने अनुपम खेर के शांत और सकारात्मक रवैये की सराहना करते हुए उन्हें और उनकी टीम को फिल्म फेस्टिवल के लिए शुभकामनाएं भी दीं। वहीं, सोशल मीडिया पर अनुपम खेर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। बड़ी संख्या में यूजर्स ने उनके संयम और सकारात्मक सोच की तारीफ करते हुए लिखा कि मुश्किल हालात में मुस्कुराकर स्थिति को स्वीकार करना ही असली जीवन दर्शन है।
