Varanasi : सिगरा क्षेत्र में कमरे से मिला मदरसा शिक्षक का खून से लथपथ शव, जांच में जुटी पुलिस
Varanasi : सिगरा थाना क्षेत्र स्थित बादशाह बाग इलाके में शुक्रवार सुबह सनसनी फैल गई, जब एक मदरसा शिक्षक का शव उसके ही घर के कमरे में खून से सना हुआ पाया गया।
Varanasi: आरोपी की रिहाई पर जुलूस, जश्न में जुलूस निकालने वाले 4 फिर जेल में
जानकारी के अनुसार, मृतक दानिश रज़ा का शव घर के कमरे में चौकी पर पड़ा मिला। चारों ओर दीवारों और फर्श पर खून बिखरा हुआ था। घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में सो रहे थे और उन्हें इसकी कोई खबर तक नहीं लगी।
दानिश रज़ा फरोग उर्दू मदरसा, बादशाह बाग में सरकारी अध्यापक के पद पर तैनात थे। उनके परिवार में पत्नी, 8 साल की बेटी और 5 साल का बेटा है। दानिश चार बहनों और दो भाइयों में सबसे छोटे थे। बड़ा भाई छत्तीसगढ़ में डॉक्टर हैं और वहीं अपने परिवार के साथ रहते हैं।
घटना की सूचना मिलते ही सिगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
