Movie prime

बाबतपुर एयरपोर्ट पर मल्टी-लेवल पार्किंग का निर्माण, 28 विमानों और 2000 वाहनों की होगी सुविधा

 
ff
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi : लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (बाबतपुर) पर यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए मल्टी-लेवल कार पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है। इस पार्किंग में 28 विमानों और 2000 चार पहिया वाहनों के खड़े होने की क्षमता होगी। निर्माण कार्य दिसंबर 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है।

ftff

वर्तमान में एयरपोर्ट पर केवल 11 विमान और 500 वाहनों की पार्किंग की सुविधा है। विस्तार के बाद 28 विमान और लगभग 1450 वाहन (1000 नई + 450 पुरानी पार्किंग) एक साथ खड़े हो सकेंगे।

नई मल्टी-लेवल कार पार्किंग तीन फ्लोर की होगी, प्रत्येक फ्लोर में 250 वाहन खड़े किए जा सकेंगे। इसके अलावा फूड कोर्ट, शौचालय और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। भविष्य में यात्रियों की संख्या बढ़ने पर इसकी क्षमता और भी बढ़ाई जाएगी।

- कुल लागत: 2870 करोड़ रुपये।
- लाभ: एयरपोर्ट की पार्किंग क्षमता और यात्री सुविधा में सुधार।

ttdr