Movie prime

BHU: बिरला हॉस्टल और IIT छात्रों में मारपीट-पत्थरबाजी, 3 घायल, गाड़ियां क्षतिग्रस्त

 
BHU: बिरला हॉस्टल और IIT छात्रों में मारपीट-पत्थरबाजी, 3 घायल, गाड़ियां क्षतिग्रस्त
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

BHU: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) कैंपस में रविवार देर रात बिरला हॉस्टल और आईआईटी बीएचयू के छात्रों के बीच जमकर हंगामा हुआ। विवाद बैरियर से निकलने को लेकर शुरू हुआ, जो देखते ही देखते मारपीट और पत्थरबाजी में बदल गया। इस घटना में तीन छात्र घायल हो गए और कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा।

पिछले साल IIT BHU में एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद कैंपस में सुरक्षा के लिए बैरियर लगाए गए हैं, जो रात 10 बजे के बाद आवाजाही को प्रतिबंधित करते हैं। रविवार रात आईआईटी के कुछ छात्र लंका गेट की ओर जा रहे थे, तभी बिरला हॉस्टल के पास खड़े छात्रों ने उन्हें रोका, जिसके बाद कहासुनी शुरू हुई। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की और फिर मारपीट शुरू हो गई। बिरला हॉस्टल के बाहर खड़ी गाड़ियों को भी तोड़ दिया गया।

हंगामे की सूचना पर भेलूपुर और लंका थाने की पुलिस के साथ प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कर हॉस्टल वापस भेजा, लेकिन IIT BHU छात्रों ने बैरियर के खिलाफ विरोध जारी रखा। कैंपस में तनाव को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है और छात्रों को हॉस्टल में रहने की सलाह दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।