Movie prime

Varanasi: BHU में इंडियन फिलॉसफी पर PHD कर रही विदेशी छात्रा की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी

 
Varanasi: BHU में इंडियन फिलॉसफी पर PHD कर रही विदेशी छात्रा की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में इंडियन फिलॉसफी विषय पर PHD कर रही 27 वर्षीय विदेशी छात्रा फिलिप फ्रांसिस्का की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मूल रूप से मौरोमानिया निवासी फिलिप चौक थाना क्षेत्र के गढ़वासी टोला में एक मकान में किराए पर रह रही थीं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शिवपुर मर्चरी हाउस भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार की देर रात करीब 11:45 बजे Varanasi पुलिस को सूचना मिली कि छात्रा अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रही हैं। सूचना पर चौक थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। छात्रा के दो विदेशी मित्रों और मकान मालिक से डुप्लीकेट चाबी लेकर दरवाजा खोला गया। अंदर जाकर देखा तो फिलिप अपने बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ी मिलीं।

घटना की सूचना मिलते ही Varanasi के ब्रह्मणाल चौकी प्रभारी भी मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में फिलिप के कमरे में कोई संदिग्ध वस्तु या चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन मौत का सटीक कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। फिलहाल, किसी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

Varanasi बीएचयू प्रशासन ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया है और छात्रों की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। विदेशी छात्रा की मौत से विश्वविद्यालय परिसर में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जांच में फिलिप के दोस्तों और मकान मालिक से पूछताछ की जा रही है।