BHU देगा UPSC-PCS की मुफ्त कोचिंग, 100 सीटों पर प्रवेश, 10 जनवरी तक आवेदन
बीएचयू के डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र ने सत्र 2025-26 के लिए एससी और ओबीसी छात्रों को यूपीएससी व पीसीएस की निशुल्क कोचिंग देने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 100 सीटों पर 12 माह का कोर्स होगा, चयन प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
वाराणसी: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र (DACE) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए केंद्रीय और राज्य सिविल सेवा परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। यह योजना डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सहयोग से चलाई जा रही है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर अनुसूचित जाति (SC) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के छात्रों को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में मदद देना है।
इस योजना के तहत UPSC और राज्य लोक सेवा आयोग (PCS) की ग्रुप-A परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। कुल 100 सीटों पर चयन होगा और कोर्स की अवधि 12 महीने होगी। इच्छुक अभ्यर्थी 10 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। चयन के लिए ऑफलाइन लिखित प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी और अंतिम चयन पूरी तरह से मेरिट के आधार पर होगा।
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की सभी स्रोतों से वार्षिक पारिवारिक आय आठ लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही, कोचिंग शुरू होने तक अभ्यर्थी का स्नातक पाठ्यक्रम पूरा होना अनिवार्य है। चयनित छात्रों को डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन, नई दिल्ली की ओर से मासिक सहायता भी दी जाएगी। स्थानीय छात्रों को 5,000 रुपये और बाहर से आने वाले छात्रों को 4,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे।
कोचिंग में सामान्य अध्ययन के सभी प्रमुख विषय- इतिहास, राजव्यवस्था, अर्थशास्त्र, भूगोल, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, करंट अफेयर्स—के साथ-साथ रीजनिंग, एनालिटिकल एप्टीट्यूड, सामान्य अंग्रेजी और हिंदी भी पढ़ाई जाएगी।
छात्रों के लिए 75 प्रतिशत से अधिक बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य होगी। बिना ठोस कारण कोर्स छोड़ने या लंबे समय तक अनुपस्थित रहने पर मंत्रालय द्वारा किए गए खर्च की वसूली की जा सकती है। यह योजना सिविल सेवा की तैयारी कर रहे वंचित वर्ग के युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर मानी जा रही है।
