Movie prime

BHU की छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT 2025 में रचा इतिहास, 99.18 परसेंटाइल के साथ किया टॉप

काशी हिंदू विश्वविद्यालय की बीए मनोविज्ञान छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT 2025 में 99.18 परसेंटाइल हासिल कर मानविकी छात्रों के लिए मिसाल कायम की है। कोलकाता की मूल निवासी ऐशिकी अब देश के शीर्ष संस्थानों से HR में MBA करना चाहती हैं।

 
ऐशिकी सेन
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) की बीए (ऑनर्स) मनोविज्ञान की छात्रा ऐशिकी सेन ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 99.18 परसेंटाइल हासिल किया है। मानविकी (Humanities) पृष्ठभूमि से आने वाली ऐशिकी की यह उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि उन हजारों छात्रों के लिए प्रेरणा भी है, जो गैर-तकनीकी विषयों से एमबीए का सपना देखते हैं।

मूल रूप से कोलकाता की रहने वाली ऐशिकी सेन वर्तमान में बीएचयू के मानविकी संकाय में तृतीय वर्ष की छात्रा हैं। उन्होंने अनुशासित तैयारी, समय प्रबंधन और संतुलित रणनीति के बल पर CAT जैसी प्रतिस्पर्धी परीक्षा में यह मुकाम हासिल किया।

ऐशिकी ने बताया कि मनोविज्ञान की छात्रा होने के कारण क्वांटिटेटिव एबिलिटी जैसे सेक्शन उनके लिए चुनौतीपूर्ण रहे, लेकिन निरंतर अभ्यास और आत्मविश्वास से उन्होंने इन कठिनाइयों को पार किया। उनका लक्ष्य देश के शीर्ष प्रबंधन संस्थानों से एमबीए (ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट) करना है।

शैक्षणिक माहौल में पली-बढ़ी ऐशिकी के पिता सैकत सेन एक वरिष्ठ कॉरपोरेट पेशेवर हैं, जबकि उनकी मां अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर हैं। पिता की स्थानांतरणीय नौकरी के कारण ऐशिकी का बचपन अलग-अलग शहरों में बीता, जिसने उन्हें नए परिवेश में खुद को ढालने और चुनौतियों से सीखने की क्षमता दी।

ऐशिकी सेन की यह सफलता साबित करती है कि सही रणनीति, निरंतर मेहनत और आत्मविश्वास के साथ मानविकी पृष्ठभूमि से आने वाले छात्र भी देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शीर्ष स्थान हासिल कर सकते हैं।