ED जांच में बड़ा खुलासा: कफ सिरप सिंडिकेट ने अवैध कमाई होटल, ऑटोमोबाइल और रियल एस्टेट में निवेश की
वाराणसी। कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी से जुटाई गई करोड़ों रुपये की काली कमाई को सिंडिकेट ने टूरिज्म, रियल एस्टेट और ऑटोमोबाइल सेक्टर में निवेश किया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में यह खुलासा हुआ है कि रांची की शैली ट्रेडर्स से जुड़े सिंडिकेट के सरगना शुभम जायसवाल ने अपने ठिकानों से बरामद दस्तावेजों के आधार पर वाराणसी, लखनऊ, नोएडा और झारखंड में संपत्तियां बनाईं। एक साल में एक ही कंपनी से छह लग्जरी गाड़ियां खरीदी गईं।
शुभम जायसवाल ने अपने सिंडिकेट के साथ मिलकर रिंग रोड पर कीमती जमीन खरीदी, जहां दुबई स्टाइल का लग्जरी होटल बनाने की योजना थी। शहर की पॉश कॉलोनियों और वाराणसी से सटे जिलों में रिश्तेदारों व कर्मचारियों के नाम पर संपत्तियां बनाई गईं। ईडी इनकी भी गहन जांच कर रही है।
आदमपुर थाना क्षेत्र के प्रहलाद घाट निवासी भोला प्रसाद जायसवाल के बेटे शुभम ने लॉकडाउन के बाद कफ सिरप तस्करी शुरू की। जेल से छूटे हिस्ट्रीशीटर की मदद से फर्जी ड्रग लाइसेंस बनवाए गए। बाद में अमित सिंह टाटा और विकास सिंह से मुलाकात के बाद कारोबार बड़े पैमाने पर फैला। धनबाद और वाराणसी में फर्में रजिस्टर कर शैली ट्रेडर्स से माल की खरीद-फरोख्त शुरू हुई।
ईडी जांच में सामने आया कि शुभम और उसके पिता भोला प्रसाद ने शैली ट्रेडर्स के जरिए 500 करोड़ रुपये से अधिक की कफ सिरप तस्करी की। विभिन्न जिलों में शुभम के खिलाफ एफआईआर दर्ज हैं, जबकि गाजियाबाद पुलिस भी उसे तलाश रही है। मुख्य आरोपी शुभम दुबई में छिपा बताया जा रहा है, उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी है।
तीन फर्मों का लाइसेंस निरस्त
कोडीन युक्त कफ सिरप मामले में खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग ने सात फर्मों को सील करने के बाद तीन और फर्मों का लाइसेंस निरस्त कर दिया। वाराणसी में न्यू पीएल फार्मा, जायसवाल मेडिकल और आशा डिस्ट्रीब्यूटर की लाइसेंस रद्द की गई। अब तक वाराणसी में 22 फर्मों का लाइसेंस निरस्त हो चुका है।
सहायक आयुक्त पीसी रस्तोगी ने बताया कि जौनपुर में श्री केदार मेडिकल एजेंसी, बद्रीनाथ फार्मेसी, गुप्ता ट्रेडिंग, हर्ष मेडिकल एजेंसी, मिलन ड्रग सेंटर सहित 12 फर्मों को नोटिस जारी किया गया है। जवाब आने के बाद कार्रवाई होगी। वाराणसी और आसपास के जिलों में जांच जारी है।
भोला प्रसाद को वाराणसी कोर्ट ने तलब किया
कफ सिरप अवैध कारोबार के आरोपी शैली ट्रेडर्स के प्रोप्राइटर भोला प्रसाद जायसवाल को वाराणसी कोर्ट ने तलब किया है। दो जनवरी को वारंट बी पर सोनभद्र जेल से लाकर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। भोला प्रसाद और शुभम पर 500 करोड़ रुपये की कफ सिरप बिक्री का आरोप है। ईडी ने उनके ठिकानों पर छापेमारी की थी। डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल ने इसकी पुष्टि की।
