वाराणसी पहुंचे BJP नेता एसपी बघेल, अखिलेश यादव पर कसा तंज, कहा- केवल एक वर्ग को खुश...
वाराणसी: बीजेपी नेता एसपी सिंह बघेल मंगलवार को वाराणसी पहुंचे। यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोकतंत्र को बनाए रखने के लिए पारदर्शी सरकार जरूरी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार जनता के विश्वास पर खरी उतर रही है और हर कार्य में पारदर्शिता लाने का प्रयास कर रही है।
अखिलेश यादव पर तंज
अखिलेश यादव के हालिया बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए बघेल ने कहा कि वह मुस्लिम वोटों के तुष्टीकरण और निजीकरण की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश केवल एक वर्ग को खुश करने और वोट बैंक साधने की कोशिश में हैं।
डिंपल यादव के बयान पर प्रतिक्रिया
डिंपल यादव के ‘दहशत के माहौल’ वाले बयान पर एसपी सिंह बघेल ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में दहशत का माहौल 2012 से 2017 के बीच था। आज राज्य में सामाजिक समरसता और कानून-व्यवस्था कायम है।”
बिहार की राजनीति पर टिप्पणी
बिहार में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2017 के चुनाव में भी कोई सीएम फेस नहीं था, इसके बावजूद बीजेपी ने बहुमत से सरकार बनाई थी। उन्होंने कहा कि पार्टी जनता के भरोसे और विकास के एजेंडे पर चुनाव लड़ती है, न कि चेहरों पर।
“ठाकुर ही असली जननायक”
विपक्षी दलों में “जननायक” की होड़ पर टिप्पणी करते हुए बघेल ने कहा, ठाकुर को जननायक कहा गया है, उसके बाद किसी और को यह उपाधि लेने का अधिकार नहीं है।”
राहुल गांधी पर व्यंग्य
बिहार में कांग्रेस के पोस्टरों से राहुल गांधी की तस्वीर गायब होने के सवाल पर उन्होंने कटाक्ष किया, शायद उनके फोटो से वोटों का नुकसान हो रहा होगा, इसलिए उन्होंने पोस्टर से अपना चेहरा हटा लिया।”
वाराणसी दौरे पर आए एसपी सिंह बघेल ने कहा कि बीजेपी सरकार का फोकस सुशासन, विकास और सामाजिक एकता पर है, जबकि विपक्ष केवल भ्रम फैलाने और वोट बैंक की राजनीति में लगा हुआ है।
