Movie prime

काशी में बोले प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी - भाजपा सर्व समाज की पार्टी, जातिवाद से दूर

बीजेपी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी पहली बार वाराणसी पहुंचे और संगठन, चुनाव, मनरेगा व बजट पर बोले। उन्होंने SIR को नियमित प्रक्रिया बताया, मनरेगा में सुधार और विकसित भारत की बात कही। विपक्ष पर निशाना साधते हुए भाजपा को सर्व समाज की पार्टी बताया।

 
काशी में बोले प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी - भाजपा सर्व समाज की पार्टी, जातिवाद से दूर
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi : भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी पदभार संभालने के बाद पहली बार काशी पहुंचे। वाराणसी आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए संगठन, चुनाव, मनरेगा, बजट और विपक्ष पर खुलकर अपनी बात रखी।

c

प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा किए गए कार्यों को भाजपा कार्यकर्ता धरातल तक पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) कोई नई प्रक्रिया नहीं है, यह पहले भी होती रही है और इसे सरकार नहीं बल्कि चुनाव आयोग संचालित करता है।

मनरेगा में भ्रष्टाचार के सवाल पर उन्होंने कहा कि समय-समय पर कमियां सामने आती रही हैं, लेकिन भाजपा सरकार ने उन कमियों को दूर कर व्यवस्था को मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन “विकसित गांव, विकसित राष्ट्र” का है। इसी सोच के तहत सरकार ‘विकसित भारत–जी राम जी’ योजना लेकर आई है। इस योजना में मनरेगा के तहत रोजगार के दिनों को 100 से बढ़ाकर 125 दिन किया गया है। इसके लिए चालू वर्ष में ₹1,51,282 करोड़ से अधिक की राशि प्रस्तावित की गई है। अब गांवों के विकास की योजना ग्राम पंचायतें स्वयं तैयार करेंगी।

आगामी बजट को लेकर पूछे गए सवाल पर पंकज चौधरी ने कहा कि इस बार भी बजट पूरी तरह जनहित को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा, जिसमें आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा।

c

समाजवादी पार्टी के PDA पंचांग पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पहले सपा यह स्पष्ट करे कि PDA का असली मतलब क्या है, क्योंकि पार्टी खुद इस मुद्दे पर कन्फ्यूज नजर आती है। उन्होंने दोहराया कि भाजपा किसी एक जाति या वर्ग की नहीं, बल्कि सर्व समाज की पार्टी है।

बीजेपी संगठन और चुनावी तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहता है, यही पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है। वहीं, ब्राह्मण विधायकों के सहभोज को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा जातिवाद की राजनीति नहीं करती, बल्कि हर वर्ग को सम्मान और प्रतिनिधित्व देती है।

c

अंत में प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य समाज के हर वर्ग को साथ लेकर विकास की राजनीति करना है और पार्टी इसी विचारधारा के साथ आगे बढ़ती रहेगी।