Movie prime

जयमाला से पहले दूल्हा पक्ष ने की 25 हजार की मांग, दुल्हन ने बुला ली पुलिस, शादी से किया इनकार

वाराणसी के शिवपुर में शादी के दौरान दूल्हे पक्ष ने दहेज के 25 हजार रुपये की अतिरिक्त मांग कर हंगामा कर दिया। अपमानित महसूस कर दुल्हन ने शादी से इनकार कर पुलिस बुला ली। पुलिस ने दूल्हे को हिरासत में लेकर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया। यह कदम समाज में सकारात्मक संदेश बन गया।
 
Varanasi News
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: वाराणसी के शिवपुर में एक शादी उस समय विवाद और तनाव का केंद्र बन गई, जब विवाह के दौरान दूल्हे पक्ष ने दहेज में 25 हजार रुपये की अतिरिक्त मांग को लेकर हंगामा कर दिया। बसही स्थित मंगल मंडपम में सजे-धजे मंच पर दुल्हन दूल्हे का इंतजार कर रही थी, बारात धूमधाम से पहुंच चुकी थी, और स्टेज पर जयमाल की तैयारी चल रही थी। इसी बीच दूल्हे और उसके परिजनों ने अचानक जयमाला के लिए मंच पर चढ़ने से इंकार कर दिया।

लड़की के पिता राजेंद्र प्रसाद जायसवाल, जो सब्जी बेचकर परिवार चलाते हैं, ने बताया कि दूल्हे पक्ष ने तय दो लाख रुपये में से 25 हजार की बकाया राशि की मांग की। समझाने के बाद भी दूल्हे और उसकी मां ने किसी भी तरह से समझौता करने से इनकार कर दिया। मजबूरी में पिता ने कर्ज लेकर मौके पर ही 25 हजार रुपये दिए, जिसके बाद दूल्हा स्टेज पर आया और जयमाल की रस्म पूरी हुई।

लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। भोजन के समय दूल्हे पक्ष ने अपने मेहमानों के लिए लिफाफों में ज्यादा पैसे की मांग शुरू कर दी और बार-बार लड़की पक्ष का अपमान करने लगे। अपनी मेहनत से जीवन भर की पूंजी बेटी की शादी में लगा चुके पिता की बेइज्जती देख दुल्हन चांदनी टूट गई। उसने तुरंत पुलिस को मौके पर बुला लिया और शादी से इंकार कर दिया।

शिवपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हे समेत उसके परिवार को थाने ले गई। दुल्हन की तहरीर पर दहेज उत्पीड़न सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दूल्हे को हवालात में डाल दिया गया। दुल्हन चांदनी ने कहा कि वह ऐसे लालची और अपमानजनक माहौल में शादी कर अपना जीवन बर्बाद नहीं कर सकती। अब लड़की पक्ष विवाह पर हुए खर्च की भरपाई की मांग कर रहा है।

दुल्हन के पिता ने कहा कि बेटी की पढ़ाई और शादी के लिए जीवन भर की मेहनत लगा दी, लेकिन दूल्हे पक्ष की लालच और व्यवहार ने परिवार को तोड़कर रख दिया। वहीं, थाना इंचार्ज वीरेंद्र सोनकर के अनुसार, दोनों पक्षों से बातचीत की जा रही है और शिकायत के आधार पर कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ रही है।