Movie prime

15 दिनों में कैंट पुलिस की बड़ी सफलता: गुमशुदा किशोर बरामद, परिजनों को सुरक्षित सौंपा

 
 15 दिनों में कैंट पुलिस की बड़ी सफलता: गुमशुदा किशोर बरामद, परिजनों को सुरक्षित सौंपा
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी I थाना कैंट पुलिस ने बेहतरीन तत्परता का परिचय देते हुए मात्र 15 दिन के अंदर गुमशुदा नाबालिग किशोर को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस आयुक्त वाराणसी के दिशा-निर्देशों तथा पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैंट के कुशल पर्यवेक्षण में यह सफलता हासिल की गई।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 23 नवंबर 2025 से लापता नाबालिग के बड़े भाई कृष्णा यादव ने 25 नवंबर 2025 को थाना कैंट में लिखित तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू की थी।

थाना कैंट पुलिस की लगातार कोशिशों और तकनीकी-सूचना आधारित प्रयासों के बाद मंगलवार को गुमशुदा किशोर को बरामद कर लिया गया। उसे सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है तथा आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।