यूपी में बनेगा AI हब: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने लॉन्च की ₹50 करोड़ की CU-CET स्कॉलरशिप, 68 AI-एन्हैंस्ड कोर्स शुरू
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश ने सत्र 2026–27 के लिए ₹50 करोड़ की CU-CET स्कॉलरशिप योजना और प्रवेश पोर्टल लॉन्च किया। 68 नए AI-एन्हैंस्ड प्रोग्राम शुरू होंगे। फरवरी में राष्ट्रीय AI कॉन्फ्रेंस आयोजित होगी। पहल का उद्देश्य उत्तर प्रदेश को देश का प्रमुख AI शिक्षा और इनोवेशन हब बनाना है।
वाराणसी: उत्तर प्रदेश को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश ने शैक्षणिक सत्र 2026–27 के लिए ₹50 करोड़ की CU-CET स्कॉलरशिप योजना लॉन्च की है। इसके साथ ही CU-CET 2026 प्रवेश एवं स्कॉलरशिप पोर्टल भी आधिकारिक रूप से शुरू कर दिया गया है।
वाराणसी में आयोजित प्रेस वार्ता में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. अजय यादव ने बताया कि संस्थान का लक्ष्य हर विधा के छात्रों को AI, रिसर्च और इनोवेशन आधारित उच्च शिक्षा प्रदान करना है। उन्होंने घोषणा की कि फरवरी में राष्ट्रीय स्तर की AI कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
68 AI-एन्हैंस्ड नए प्रोग्राम
सत्र 2026–27 में विश्वविद्यालय द्वारा
40 स्नातक (UG)
16 परास्नातक (PG)
12 सर्टिफिकेट कोर्स
शुरू किए जाएंगे। ये सभी कार्यक्रम AI-एन्हैंस्ड, स्किल-बेस्ड और प्रैक्टिकल लर्निंग पर केंद्रित होंगे, जिससे छात्र ग्लोबल जॉब मार्केट के लिए तैयार हो सकें।
इनोवेशन इकोसिस्टम को मिली मजबूती
डॉ. यादव ने बताया कि पिछले वर्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश का शुभारंभ किया था। इसके बाद Microsoft AI Bootcamp, 60 से अधिक फ्री हाई-डिमांड AI क्रेडिट प्रोग्राम, और 100+ कंपनियों के कॉर्पोरेट एडवाइजरी बोर्ड ने विश्वविद्यालय के इनोवेशन और स्टार्टअप इकोसिस्टम को नई ताकत दी है।
यूपी को AI हब बनाने की तैयारी
विश्वविद्यालय का उद्देश्य शिक्षा, तकनीक और उद्योग के समन्वय से उत्तर प्रदेश को देश का प्रमुख AI हब बनाना है, जिससे युवाओं को राज्य में ही उच्चस्तरीय तकनीकी शिक्षा और रोजगार के अवसर मिल सकें।
