Movie prime

वाराणसी: चितईपुर पुलिस ने साइकिल चोर को दबोचा, 21 चोरी की साइकिलें बरामद

 
चितईपुर पुलिस
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: थाना चितईपुर पुलिस ने मलिहान बस्ती क्षेत्र से एक शातिर साइकिल चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 21 चोरी की साइकिलें बरामद की हैं। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अंकित पाण्डेय उर्फ डोलू निवासी, काशीपुर कुरहुआ, थाना रोहनिया, वाराणसी के रूप में हुई है।


झाड़ियों में छिपाकर रखी थीं चोरी की साइकिलें

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने चितईपुर, लंका और रोहनिया क्षेत्र से कई साइकिलें चोरी की थीं। उसने साइकिलें सत्संग विहार कॉलोनी स्थित प्राइमरी स्कूल के पीछे झाड़ियों में छिपा रखी थीं, जहां से पुलिस ने 20 और साइकिलें बरामद कीं। इससे पहले आरोपी के पास से एक साइकिल मौके पर ही बरामद की गई थी।

गणेशपुरी कॉलोनी निवासी कमल नयन सिंह ने अपनी बेटी की साइकिल चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। इसी मुकदमे की जांच के दौरान आरोपी तक पुलिस पहुंची। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी के खिलाफ पहले भी चोरी के मामले दर्ज हैं। फिलहाल उसके खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस टीम को मिली सफलता

इस कार्रवाई में थाना चितईपुर के प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह, चौकी प्रभारी विवेक शुक्ला सहित महिला उपनिरीक्षक निहारिका साहू और उपनिरीक्षक रवि चौहान की अहम भूमिका रही। पुलिस अब बरामद साइकिलों के असली मालिकों की पहचान कराने की प्रक्रिया में जुटी है।