एक कमरे में पत्नी का शव, फंदे से लटका पति, चौबेपुर में दंपत्ति की संदिग्ध मौत
चौबेपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में संदिग्ध हालात में दंपती की मौत से सनसनी फैल गई। पत्नी का शव जमीन पर मिला, जबकि पति फंदे से लटका था। स्कूल से लौटी बेटी ने शव देख शोर मचाया। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
वाराणसी: चौबेपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में मंगलवार को एक दंपती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। एक ही कमरे में पत्नी का शव जमीन पर पड़ा मिला, जबकि पति पंखे के हुक से साड़ी के फंदे पर झूलता मिला। स्कूल से लौटी सात साल की बेटी ने माता-पिता को इस हालत में देखा तो चीख-पुकार मच गई।
सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों और परिजनों ने चाकू से फंदा काटकर युवक को नीचे उतारा, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। पास के अस्पताल से बुलाए गए चिकित्सक ने दंपती को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही चौबेपुर पुलिस और एसीपी विदुष सक्सेना मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मृतक की पहचान शनीदेवल (26) और उसकी पत्नी चांदनी के रूप में हुई है। शनीदेवल के पिता शिवकुमार राजभर लोक निर्माण विभाग में कार्यरत हैं, जबकि शनीदेवल चाट-गोलगप्पे की दुकान लगाता था। परिजनों के मुताबिक परिवार पर न तो किसी तरह का कर्ज था और न ही कोई घरेलू विवाद सामने आया है।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है। एसीपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट तस्वीर सामने आएगी। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। गांव में घटना के बाद से मातम पसरा हुआ है और परिवार सदमे में है।
