Movie prime

एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे CM योगी, मणिकर्णिका घाट का करेंगे निरीक्षण, विकास कार्यों की समीक्षा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे। काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में दर्शन के बाद उन्होंने मणिकर्णिका घाट का निरीक्षण किया। घाट पर चल रहे विकास, स्वच्छता और सुविधाओं की समीक्षा की गई। इसके बाद सर्किट हाउस में प्रशासनिक बैठक और प्रेस ब्रीफिंग होगी।

 
CM योगी
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे। मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरा, जहां मंत्रियों, विधायकों और वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

काशी आगमन के बाद मुख्यमंत्री सबसे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत दर्शन-पूजन किया। इसके पश्चात उन्होंने काल भैरव मंदिर में भी पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।

मणिकर्णिका घाट का स्थलीय निरीक्षण

धार्मिक अनुष्ठानों के बाद मुख्यमंत्री मणिकर्णिका घाट पहुंचे, जहां उन्होंने चल रहे विकास एवं सुंदरीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान घाट पर स्वच्छता व्यवस्था, शवदाह सुविधाओं, श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा प्रबंधों की गहन समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि विकास कार्यों के साथ-साथ धार्मिक धरोहर की मौलिक पहचान को भी संरक्षित रखा जाए।

सर्किट हाउस में प्रशासनिक समीक्षा बैठक

निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में कानून-व्यवस्था, प्रमुख विकास परियोजनाओं, रोपवे और टर्मिनल निर्माण, सड़क विस्तार योजनाओं तथा जनसुविधाओं से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।

दौरे के अंत में मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में प्रेस ब्रीफिंग कर मीडिया को निरीक्षण, प्रशासनिक बैठकों और सरकार की प्राथमिकताओं की जानकारी देंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी सभी प्रमुख स्थलों पर तैनात हैं।