SIR की प्रगति जानने 11 दिसंबर को वाराणसी आएंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 दिसंबर को वाराणसी में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान की मंडलस्तरीय समीक्षा करेंगे। सर्किट हाउस में होने वाली बैठक में वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली और जौनपुर के सांसद, विधायक और भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। सीएम एसआईआर में पिछड़ने के कारणों पर जवाब-तलब करेंगे।
वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 दिसंबर को वाराणसी पहुंच रहे हैं, जहां वह मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान की मंडलस्तरीय समीक्षा करेंगे। सर्किट हाउस में प्रस्तावित इस बैठक में वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली और जौनपुर मंडल के सभी प्रमुख जनप्रतिनिधि और संगठन पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री सुबह आजमगढ़ में बैठक के बाद दोपहर तक बनारस पहुंचेंगे।
SIR अभियान की धीमी प्रगति पर योगी सख्त
प्रदेशभर में एसआईआर अभियान की रफ्तार धीमी होने पर मुख्यमंत्री ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बैठकों के बाद अब वे पूर्वांचल के जिलों की समीक्षा कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि पिछले दिनों कई जिलों में एसआईआर में अपेक्षित गति न मिलने पर मुख्यमंत्री ने नाराज़गी जताई थी। इसी कारण बनारस की बैठक में देरी के कारणों की विस्तार से समीक्षा की जाएगी।
सांसद–विधायकों से पूछा जाएगा- आपकी भागीदारी कितनी?
11 दिसंबर की बैठक में चारों जिलों के भाजपा सांसद, विधायक, एमएलसी, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, महानगर व काशी क्षेत्र के सभी प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे। इसके अलावा जिला प्रभारी, विधानसभा एसआईआर संयोजक, सेक्टर संयोजक और बीएलए के कामकाज पर भी विशेष फोकस रहेगा।
सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री सभी जनप्रतिनिधियों से बूथ स्तर पर अभियान में उनकी सक्रियता और निगरानी पर स्पष्ट जवाब मांगेंगे।
प्रशासन तैयार कर रहा ब्योरा
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि एसआईआर अभियान के अंतर्गत बूथवार फॉर्म वितरण, कलेक्शन, डिजिटाइजेशन और मैपिंग का पूरा ब्योरा तैयार किया जा रहा है। जिले की सभी टीमें बैठक के पहले तक अद्यतन रिपोर्ट तैयार कर लेंगी, ताकि मुख्यमंत्री के सामने सटीक स्थिति पेश की जा सके।
2024 के लोकसभा चुनाव और उसके बाद 2027 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए मतदाता सूची का शुद्धिकरण भाजपा के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री स्वयं अभियान की प्रगति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
