Movie prime

IIT-BHU में Coforge की नई AI और डेटा लैब का उद्घाटन, शिक्षा और उद्योग में नया साझेदारी युग शुरू

 
dd
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi : वैश्विक आईटी समाधान कंपनी कोफोर्ज लिमिटेड (Coforge Ltd) ने सोमवार को आईआईटी-बीएचयू (IIT-BHU) में ‘कोफोर्ज डेटा एंड एआई लैब’ का औपचारिक उद्घाटन किया। यह पहल कोफोर्ज और आईआईटी-बीएचयू के बीच हुए समझौता ज्ञापन (MoU) के तहत शुरू की गई है। इसका उद्देश्य भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डेटा साइंस के क्षेत्र में उद्योग और शिक्षा जगत के सहयोग को नई दिशा देना है।

cc

BHU परिसर के आई-डीएपीटी (IDAPT) भवन में बनी यह 980 वर्ग फुट की अत्याधुनिक लैब 32 हाई-एंड एप्पल डेस्कटॉप, एज़्योर क्लाउड एक्सेस, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा और परसिपीओ के क्यूरेटेड लर्निंग मॉड्यूल्स से सुसज्जित है। इस लैब में छात्र और शोधकर्ता अब वास्तविक एंटरप्राइज-ग्रेड वातावरण में एआई और डेटा साइंस के अनुप्रयोगों का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे।

शुरुआती चरण में लैब में चार प्रमुख सामाजिक प्रभाव परियोजनाओं पर काम किया जाएगा —

- साइबर सुरक्षा के लिए एआई आधारित भेद्यता पहचान प्रणाली

- दृष्टिबाधितों के लिए एआई-सहायता प्राप्त पठन प्रणाली

- सतत कृषि हेतु एआई और आईओटी आधारित मृदा स्वास्थ्य निगरानी प्रणाली

- वाराणसी के बच्चों की गणितीय क्षमताओं को बढ़ाने के लिए मस्तिष्क तरंग-आधारित अनुसंधान परियोजना

आईआईटी-बीएचयू के निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने कहा कि एआई आने वाले वर्षों में औद्योगिक क्रांति की अगली लहर का नेतृत्व करेगा और भारत को आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।

cc

कोफोर्ज की सीएसआर समिति की अध्यक्ष बेथ बाउचर ने कहा कि यह लैब “भारत जैसे प्रतिभाशाली देश में जिम्मेदार एआई शिक्षा और उच्च मूल्य वाले रोजगार अवसरों” को बढ़ावा देगी। वहीं, कोफोर्ज की चीफ ब्रांड एंड सस्टेनेबिलिटी ऑफिसर अनुराधा सहगल ने कहा, “यह लैब सामाजिक रूप से जिम्मेदार नवाचार का प्रतीक है, जहाँ विचार प्रभाव में बदलेंगे और युवाओं को उद्देश्य-प्रेरित तकनीकी प्रशिक्षण मिलेगा।”