ठंड का कहर : वाराणसी में कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 6 जनवरी तक रहेंगे बंद
Varanasi : जनपद में अत्यधिक ठंड, घने कोहरे और शीतलहर में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी वाराणसी के निर्देश के क्रम में 05 जनवरी 2026 और 06 जनवरी 2026 को प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी अनुराम श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह निर्णय छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह निर्देश जनपद वाराणसी में संचालित सभी प्रकार के विद्यालयों पर लागू होगा, जिनमें राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के साथ-साथ सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य बोर्ड से संबद्ध स्कूल भी शामिल हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत जिला विद्यालय निरीक्षक, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक), समस्त खंड शिक्षा अधिकारी (ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र) को सूचना भेजी गई है।
प्रशासन का कहना है कि मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और आगे भी परिस्थितियों के अनुसार आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे। स्कूल बंद रहने की सूचना से अभिभावकों और विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली है, वहीं शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिया गया है कि आदेश का उल्लंघन न किया जाए।
