कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने किया पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण, गंदगी और अव्यवस्था देख भड़के
वाराणसी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने गुरुवार को पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परिसर में कई गंभीर खामियां सामने आईं, जिस पर पुलिस कमिश्नर ने नाराजगी जताई और संबंधित ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
निरीक्षण में पुलिस लाइन परिसर की सफाई व्यवस्था बेहद लापरवाह पाई गई। कई जगहों पर कूड़ा-कचरा फैला हुआ था, वहीं निर्माण कार्य से जुड़ी मिट्टी और सामग्री इधर-उधर बिखरी नजर आई। इसके अलावा सामान को व्यवस्थित तरीके से न रखे जाने के कारण पूरे परिसर में अव्यवस्था का माहौल बना हुआ था। निरीक्षण से साफ हुआ कि परिसर की देखरेख में गंभीर लापरवाही बरती जा रही है।

कमिश्नर का सख्त रुख, दी चेतावनी
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मौके पर ही संबंधित ठेकेदार को सभी कमियों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ-सफाई और व्यवस्थाओं में सुधार के लिए तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द ही हालात नहीं सुधरे, तो लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को देखते हुए पुलिस लाइन की तैयारियां पूरी गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ की जानी चाहिए। यह निरीक्षण भी आगामी गणतंत्र दिवस समारोह से पहले व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से किया गया था।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि राष्ट्रीय पर्व को ध्यान में रखते हुए पुलिस लाइन की सभी व्यवस्थाएं समय रहते चुस्त-दुरुस्त की जाएं। अचानक हुए इस निरीक्षण से प्रशासनिक अमले में हलचल मच गई है। अब देखना होगा कि संबंधित विभाग कितनी तेजी से खामियों को दूर करते हैं और गणतंत्र दिवस तक पुलिस लाइन परिसर को किस तरह सुव्यवस्थित किया जाता है।
