कफ सिरप तस्करी केस: शुभम जायसवाल दिल्ली में छिपा, सरेंडर की तैयारी, पुलिस अभी भी कर रही तलाश
वाराणसी। फेंसिड्रिल कफ सिरप की अवैध तस्करी के बड़े आरोपी और शैली ट्रेडर्स के संचालक शुभम जायसवाल की तलाश में कमिश्नरेट पुलिस भले ही दुबई को केंद्र मानकर रेड कॉर्नर नोटिस की तैयारी कर रही हो, लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि शुभम पिछले 10 दिनों से नई दिल्ली में ही छिपा हुआ है। वह दिल्ली से चंडीगढ़ और हिमाचल भी जा चुका है। दिल्ली के एक बड़े अधिवक्ता के संपर्क में रहते हुए वह चार-पांच दिन में कोर्ट में सरेंडर करने की योजना बना रहा है।
शुक्रवार को शुभम ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो जारी किया था जिसमें वह कमरे के अंदर ब्लैक हुडी पहने दिख रहा था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि दुबई में इस मौसम में इतनी ठंड नहीं पड़ती कि कोई कमरे के अंदर हुडी पहनकर आराम से वीडियो बनाए। इससे साफ है कि दुबई में होने की अफवाह महज पुलिस को गुमराह करने के लिए उड़ाई गई है। संभावना है कि वह दिल्ली में किसी पुराने परिचित के ठिकाने पर रुका हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक पूर्वांचल के एक बड़े नेता के संपर्क में शुभम सोशल मीडिया पर भी सक्रिय है। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वह या उसके करीबी पोस्ट और वीडियो शेयर कर रहे हैं। कमिश्नरेट की साइबर सेल इसकी जांच कर रही है। पिता भोला प्रसाद जायसवाल की जमानत होने के बाद शुभम लखनऊ या प्रयागराज हाईकोर्ट में सरेंडर कर सकता है।
शुभम की तलाश में सोनभद्र, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली, वाराणसी के अलावा गाजियाबाद की नंदग्राम पुलिस भी जुटी है। उसके नए वीडियो आने के बाद कई राजदारों और कुछ प्रशासनिक अधिकारियों की धड़कनें तेज हो गई हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि सरेंडर से पहले शुभम कोई बड़ा खुलासा कर सकता है।
गोदाम मालिक और सिंह मेडिकोज अभी भी फरार
19 नवंबर को रोहनिया के गोदाम से दो करोड़ रुपये की एक्सपायरी डेट वाली फेंसिड्रिल बरामद हुई थी। गोदाम मालिक महेश कुमार और चंदौली की सिंह मेडिकोज फर्म के मालिक अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। केवल केयरटेकर आजाद जायसवाल की ही गिरफ्तारी हो सकी है। ड्रग इंस्पेक्टर जुनाब अली ने 40 फर्मों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन अब तक किसी बड़ी फर्म पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई। खोजवां, सप्तसागर, लंका और मैदागिन इलाके के कई दवा कारोबारियों को पूछताछ के लिए उठाया जा रहा है, लेकिन प्रभावशाली लोगों के फोन आते ही उन्हें छोड़ दिया जा रहा है।
ED ने वाराणसी में डाला डेरा
शुभम जायसवाल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम वाराणसी में डेरा डाले हुए है। शुभम के करीबियों की गोपनीय तरीके से जानकारी जुटाई जा रही है। महमूरगंज में 40 करोड़ की जमीन खरीदने की सूचना पर ED अलर्ट हुई थी, हालांकि बाद में मालिक कोई और निकला। फ्लैट, कॉम्प्लेक्स और होटल में साझेदारी के निवेश की भी जांच चल रही है।
