Movie prime

MGKVP में साइबर सुरक्षा की अलख,मंत्री सुनील शर्मा ने किया ‘CYASTRA’ का शुभारंभ

 
d
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में बुधवार को साइबर सुरक्षा उत्कृष्टता केंद्र (CYASTRA) की औपचारिक शुरुआत हुई। इस केंद्र का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य भारत में साइबर सुरक्षा पेशेवरों की कमी को पूरा करना और देश के डिजिटल विजन को साकार करना है।

d

प्रो. त्यागी ने कहा कि तेजी से बढ़ते साइबर खतरों के दौर में इस तरह के प्रशिक्षण केंद्र युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाएंगे। केंद्र के माध्यम से छात्र न केवल सुरक्षा तकनीकों में दक्ष होंगे बल्कि डिजिटल फॉरेंसिक्स और साइबर क्राइम प्रिवेंशन के क्षेत्र में भी विशेषज्ञता हासिल करेंगे। इंटरनेशनल कॉलेज फॉर सिक्योरिटी स्टडीज (ICSS) के सहयोग से स्थापित इस केंद्र का लक्ष्य वाराणसी को साइबर सुरक्षा शिक्षा और नवाचार का हब बनाना है। आईसीएसएस के अध्यक्ष डॉ. आर.एस. नेहरा ने कहा कि यह पहल वाराणसी में वैश्विक स्तर की साइबर शिक्षा को साकार करेगी।

कंप्यूटर विज्ञान एवं अनुप्रयोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. विजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि केंद्र पांच प्रमुख करियर मार्गों — गवर्नेंस, रिस्क एंड कंप्लायंस, वल्नरेबिलिटी असेसमेंट, सिक्योरिटी ऑपरेशंस सेंटर एनालिसिस, साइबर थ्रेट इंटेलिजेंस और सिक्योरिटी आर्किटेक्चर पर केंद्रित होगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में 70% प्रायोगिक और 30% सैद्धांतिक शिक्षण पर जोर दिया जाएगा। छात्र लाइव साइबर एक्सरसाइज, हैकाथॉन और कैपस्टोन प्रोजेक्ट्स के माध्यम से वास्तविक अनुभव प्राप्त करेंगे।

d

केंद्र न केवल विद्यार्थियों और पेशेवरों को प्रशिक्षित करेगा बल्कि सरकारी विभागों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भी डिजिटल सुरक्षा और फॉरेंसिक जांच के क्षेत्र में सहायता देगा।

कार्यक्रम में प्रो. अखिलेश चंद्र यादव, प्रो. के.के. सिंह, प्रो. अनिल कुमार, डॉ. वरुण कुमार, डॉ. अनिल कुमार, जी.सी. वर्मा सहित विश्वविद्यालय के कई वरिष्ठ शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन अम्बुज कुमार मिश्र ने किया।

d