दालमंडी रोड चौड़ीकरण तेज: 33 भवन स्वामियों ने दिए कागज़ात, 3 की रजिस्ट्री पूरी
Varanasi : नई सड़क से चौक थाने तक दालमंडी रोड को 17.5 मीटर चौड़ा करने की तैयारियों में तेजी आ गई है। सड़क चौड़ीकरण की जद में आने वाले भवन स्वामियों से प्रपत्र लेने की प्रक्रिया जारी है। गुरुवार को लोक निर्माण विभाग (PWD) ने 12 भवन स्वामियों के प्रपत्र लिए। अब तक कुल 33 भवन स्वामी दस्तावेज जमा कर चुके हैं, जिनमें से 3 भवनों की रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है। शेष प्रपत्रों की जांच की जा रही है।

प्रशासन और पीडब्ल्यूडी की संयुक्त टीम द्वारा भवन स्वामियों से लगातार संपर्क किया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द सभी दस्तावेज पूरे कराए जा सकें। टीम लोगों को यह भी समझा रही है कि समय पर प्रपत्र जमा करें ताकि रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी हो सके।
इसी बीच रजिस्ट्री पूर्ण भवनों को तोड़ने की तैयारी भी की जा रही थी, लेकिन वीआईपी आगमन के कारण तोड़फोड़ की कार्रवाई फिलहाल रोक दी गई है। दालमंडी रोड चौड़ीकरण परियोजना के अंतर्गत कुल 184 भवन प्रभावित हो रहे हैं। पीडब्ल्यूडी की टीम लगातार संपर्क अभियान चला रही है।

अधिशासी अभियंता के.के. सिंह ने बताया कि दस्तावेजों की जांच के बाद रजिस्ट्री कराई जाएगी और फिर तय योजना के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी।
