Movie prime

दालमंडी चौड़ीकरण अभियान तेज, भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर से मकानों पर कार्रवाई शुरू

 
dalmandi
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी। दालमंडी चौड़ीकरण योजना के तहत वाराणसी में ध्वस्तीकरण अभियान लगातार जारी है। शनिवार को भी प्रशासन की ओर से इलाके में तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। पहले हथौड़ों से मकानों को तोड़ा गया और अब बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की तैयारी पूरी कर ली गई है। पुलिस, प्रशासन और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की टीमों की मौजूदगी में यह कार्रवाई की जा रही है।

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि बुलडोजर जल्द ही दालमंडी क्षेत्र में प्रवेश करेगा, जिसके बाद मकानों को तोड़ने का काम तेज़ी से शुरू किया जाएगा। शनिवार सुबह भारी संख्या में पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारी दालमंडी पहुंचे। सबसे पहले गलियों में बैरिकेडिंग की गई, ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे। इसके बाद चिन्हित भवनों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की गई।

प्रशासन की ओर से यह भी बताया गया कि मकानों को गिराने के साथ-साथ मलबा हटाने का काम भी समानांतर रूप से किया जा रहा है। बताया गया कि दालमंडी क्षेत्र में कुल 186 भवनों को चौड़ीकरण योजना के तहत चिन्हित किया गया है। इनमें से 40 से अधिक भवनों की रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

नवंबर के अंतिम सप्ताह में शुरू हुए ध्वस्तीकरण अभियान के बाद एसआईआर (विशेष निरीक्षण रिपोर्ट) की प्रक्रिया शुरू होने के कारण कार्रवाई कुछ समय के लिए रोक दी गई थी। हालांकि, बीते बुधवार से दोबारा मकानों पर हथौड़े चलने लगे और अब बुलडोजर से व्यापक कार्रवाई की तैयारी है। प्रशासन का कहना है कि दालमंडी चौड़ीकरण योजना को तय समयसीमा में पूरा करने के लिए ध्वस्तीकरण अभियान चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जा रहा है।