51 हजार दीपों और 21 क्विंटल फूलों से सजेगा दशाश्वमेध घाट, 'ऑपरेशन सिंदूर' को समर्पित होगी इस साल की देव-दीपावली
Varanasi : दशाश्वमेध घाट पर 5 नवंबर, बुधवार को शाम 5:15 बजे इस वर्ष का भव्य देव-दीपावली महोत्सव आयोजित होगा। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने रविवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि इस वर्ष महोत्सव “एक संकल्प गंगा किनारे” अभियान के तहत देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं को गंगा की स्वच्छता, जल संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का संदेश देगा। दशाश्वमेध घाट को 21 कुंटल फूल-मालाओं और 51 हजार दीपों से सजाया जाएगा, 1999 के कारगिल युद्ध विजय दिवस के स्मरण में आयोजित “आकाशदीप संकल्प” कार्यक्रम के माध्यम से देश के अमर वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस बार का महोत्सव विशेष रूप से “ऑपरेशन सिंदूर” को समर्पित रहेगा।

संस्था द्वारा शहीद सैनिकों को “भगीरथ शौर्य सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा। इनमें 187वीं बटालियन सीआरपीएफ के अमर बलिदानी अरविन्द कुमार यादव और सुनील कुमार पांडेय, 11वीं बटालियन एनडीआरएफ के रितेश कुमार सिंह एवं इन्द्रभूषण सिंह, तथा रेलवे सुरक्षा बल के राम बहादुर सिंह शामिल हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्थापक स्मृतिशेष पं. सत्येन्द्र मिश्र को पुष्पांजलि अर्पित कर की जाएगी। तत्पश्चात प्रो. रेवती साकलकर द्वारा गणपति वंदना एवं देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके बाद संस्था के कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी द्वारा अमर जवान ज्योति की अनुकृति पर रिथ लेइंग समारोह किया जाएगा।
मुख्य अतिथि के रूप में एयर मार्शल बी. मणीकान्तन (पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएम), एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, सेन्ट्रल एयर कमांड (IAF) सहित एनडीआरएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। 39 जी.टी.सी. के जवान “गार्ड ऑफ ऑनर” भी देंगे।

21 ब्राह्मणों द्वारा माँ गंगा का वैदिक पूजन आचार्य रणधीर के नेतृत्व में किया जाएगा। 42 कन्याएं रिद्धि-सिद्धि के रूप में पूजन में शामिल होंगी, जबकि काशी विश्वनाथ डमरू दल के स्वयंसेवक शंखनाद करेंगे। इसके बाद गंगा की भव्य महाआरती संपन्न होगी। कार्यक्रम स्थल पर 24 CCTV कैमरे, 150 वालंटियर्स, भारत सेवा श्रम संघ के 100 स्वयंसेवक, तथा राजकीय चिकित्सालय की मेडिकल टीम व एम्बुलेंस तैनात रहेगी। एनडीआरएफ की वाटर एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई है।
देव-दीपावली महोत्सव और महाआरती का सीधा प्रसारण गंगा सेवा निधि के YouTube चैनल पर किया जाएगा: https://www.youtube.com/@gangaaartigangasevanidhi2261
