Movie prime

वाराणसी: दशाश्वमेध पुलिस ने लौटाए 18 खोए मोबाइल, पर्यटकों के चेहरे खिले

दशाश्वमेध थाना पुलिस ने CEIR पोर्टल और आधुनिक तकनीक की मदद से दर्शनार्थियों व पर्यटकों के 18 गुम मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को सौंप दिए। मोबाइल पाकर लोगों ने पुलिस की सराहना की। पुलिस ने गुम मोबाइल की शिकायत दर्ज कराने की अपील भी की।

 
दशाश्वमेध पुलिस
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: दशाश्वमेध थाना पुलिस ने तकनीक का बेहतर इस्तेमाल करते हुए दर्शनार्थियों और पर्यटकों के गुम हुए 18 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटा दिए। मोबाइल पाकर लोगों ने पुलिस की खुले दिल से सराहना की।

पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी में अपराध नियंत्रण अभियान के तहत पुलिस आयुक्त के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। काशी जोन के पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में दशाश्वमेध थाना पुलिस ने CEIR पोर्टल और अन्य वैज्ञानिक तकनीकों की मदद से गुम मोबाइलों को ट्रेस किया।

पुलिस ने सभी मोबाइल मालिकों को थाने बुलाकर उनके फोन सुपुर्द किए। मोबाइल पाकर लोगों ने राहत की सांस ली और पुलिस टीम को धन्यवाद दिया।

मोबाइल गुम होने पर क्या करें

दशाश्वमेध पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि यदि किसी का मोबाइल फोन गुम हो जाए, तो वह नजदीकी थाने में मोबाइल बिल के साथ शिकायत दर्ज कराएं। इसके अलावा CEIR पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज की जा सकती है। इससे मोबाइल में दोबारा सिम लगते ही उसकी जानकारी पुलिस और शिकायतकर्ता को मिल जाती है।

इस टीम ने निभाई अहम भूमिका

इस सफल अभियान में थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लगातार तकनीकी निगरानी कर मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस का कहना है कि आगे भी खोए हुए मोबाइल बरामद कर लोगों को राहत देने का अभियान जारी रहेगा।