DAV कॉलेज में पूर्व प्रबंधक स्व. पीएन सिंह यादव की 21वीं पुण्यतिथि पर संगोष्ठी
वाराणसी : DAV पीजी कॉलेज में सोमवार को पूर्व प्रबंधक एवं सामाजिक न्याय के पुरोधा स्व. पीएन सिंह यादव की 21वीं पुण्यतिथि पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय था ‘सामाजिक न्याय और समावेशी नीतियों की अवधारणा’।
मुख्य अतिथि शहर दक्षिणी के विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. नीलकण्ठ तिवारी ने कहा कि भारतीय परंपरा में सामाजिक न्याय की अवधारणा कभी जाति आधारित नहीं रही। यह हमेशा व्यक्ति आधारित रहा है, लेकिन विदेशी आक्रांताओं ने पिछले एक हजार वर्षों में इसे धर्म और जाति से जोड़ने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि DAV कॉलेज के पूर्व प्रबंधक स्व. पीएन सिंह यादव ने हमेशा सबके उत्थान की बात की। “सबको समान अवसर मिलना ही वास्तविक सामाजिक न्याय है। व्यक्ति का विकास ही परिवार, समाज और देश के विकास का मार्ग प्रशस्त करता है,” डॉ. तिवारी ने कहा।
DAV के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने कहा कि स्व. बाबूजी की सामाजिक न्याय की लड़ाई तभी सफल होगी जब समाज को जातिगत भावनाओं से ऊपर उठाकर जोड़ा जाएगा। विशेषकर शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करना आवश्यक है ताकि वंचित वर्ग तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचे।
अध्यक्षता कर रहे कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. मिश्रिलाल ने कहा कि कुछ लोग अपने लोककल्याणकारी कार्यों से सदैव अमर हो जाते हैं। स्व. पीएन सिंह यादव उन्हीं महापुरुषों में से एक थे जो सबको साथ लेकर चलते थे।
इससे पहले अतिथियों ने स्व. पीएन सिंह यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। पाणिनि कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने वेदपाठ प्रस्तुत किया। विषय स्थापना डॉ. पारुल जैन ने की, संचालन डॉ. दीपक कुमार शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. संगीता जैन ने दिया।
कार्यक्रम में प्रबंध समिति अध्यक्ष रतनलाल, उपाचार्य डॉ. प्रीति विमर्शिनी, चीफ प्रॉक्टर डॉ. संजय कुमार सिंह, प्रो. ऋचा रानी यादव, प्रो. प्रशांत कश्यप, प्रो. विजयनाथ दुबे, प्रो. मीनू लाकड़ा सहित DAV के प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
