वाराणसी में देव दीपावली पर ट्रैफिक डायवर्जन से शहर में सख्त यातायात व्यवस्था
Nov 14, 2024, 19:59 IST
WhatsApp Channel
Join Now
Facebook Profile
Join Now
Instagram Profile
Join Now
वाराणसी। काशी में 15 नवंबर 2024 को देव दीपावली और कार्तिक पूर्णिमा स्नान के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है। इस भीड़ को नियंत्रित करने और यातायात को सुचारू रखने के लिए यातायात पुलिस ने शहर के भीतर और बाहरी क्षेत्रों में रूट डायवर्जन की योजना बनाई है।
बाहरी जिलों से वाराणसी आने वाले वाहनों के लिए दिशा-निर्देश :-
- चंदौली, सोनभद्र और मिर्जापुर से आने वाले वाहन :- गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, और जौनपुर की ओर जाने वाले वाहनों को वाराणसी नगर क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। उन्हें राजातालाब से रिंग रोड का रास्ता अपनाने की सलाह दी गई है।
- गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ जौनपुर से वाराणसी आने वाले वाहन :- चंदौली, सोनभद्र, और मिर्जापुर की ओर जाने वाले वाहनों को रिंग रोड से होते हुए हरहुआ और राजातालाब के रास्ते अपने गंतव्य तक पहुंचने का निर्देश दिया गया है।
- प्रयागराज से आने वाले वाहन :- गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, और जौनपुर जाने वाले वाहनों को रिंग रोड का उपयोग करना होगा।
- भदोही से आने वाले वाहन :- गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और जौनपुर की ओर जाने वाले वाहन परमपुर से रिंग रोड का मार्ग अपनाएंगे।
शहर के भीतर ट्रैफिक डायवर्जन :-
- अस्सी तिराहा :- अग्रवाल तिराहे से वाहनों को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं है। सभी वाहन ब्रॉडवे होटल के पास पार्क किए जाएंगे।
- गुरुबाग तिराहा :- यहां से चार/तीन पहिया वाहनों को रामापुरा चौराहे की ओर जाने की इजाजत नहीं है, पार्किंग के बाद उन्हें अन्य मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा।
- गोदौलिया और बेनियाबाग पार्किंग :- शाम 3 बजे तक वाहन पार्क करने की सुविधा दी गई है।
- जय नारायण इंटर कॉलेज और सनातन धर्म इंटर कॉलेज रामापुरा पार्किंग :- इन क्षेत्रों में भी वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था की गई है।
- राजघाट से आने वाले वाहन :- सूजाबाद की ओर से आने वाले वाहनों के लिए सूजाबाद पुलिस चौकी के पास पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है।
यातायात पुलिस ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि भीड़ को देखते हुए निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें और विशेष ट्रैफिक योजना का पालन करें। शाम 3 बजे के बाद घाटों की ओर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा, इसलिए श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि अपने वाहन पार्किंग में खड़ा कर घाटों तक पैदल जाएं।
